
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इस साल की शुरुआत में खत्म हुआ। अब सलमान खान (Salman Khan)डिजिटल दुनिया में बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के साथ कमबैक करने के लिए पूरी तैयारी में हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 इसी साल 15 मई से स्ट्रीम होने जा रहा है और इस बार का सीजन भी सलमान ही होस्ट करेंगे। खबरों की मानें तो इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ से बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव रहे थे।
Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट्स लिस्ट
Bigg Boss OTT 3 को लेकर आ रही ताजा जानकारी की मानें तो शो में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर किए गए शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे इस शो में नजर आ सकते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की बेटी का रोल प्ले करने वाली सना सईद को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। इनके अलावा अरहान बहल, रोहित खत्री, यूट्यूबर ठगेश, ईशा श्रावणी, मोहम्मद सारिया, शीजान खान, रोहित जिन्जुर्के, अर्यांशी शर्मा, संकेत उपाध्याय, तुषार सिलावट, श्रीराम चंद्रा और दलजीत कौर से भी शो के लिए संपर्क किया जा रहा है।
क्या अंकिता लोखंडे के पति भी होंगे शामिल
कुछ समय पहले दावा किया गया था कि बिग बॉस ओटीटी 3 में अंकिता लोखंडे के पति और बिग बॉस 17 के प्रतियोगी विक्की जैन भी शामिल होंगे। लेकिन बाद में उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। ईशा मालवीय बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए संभावित प्रतियोगी बताई जा रही है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी 3 का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो गया है। पिछले साल शो ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मेकर्स के पास तीसरे सीजन को लेकर भी कई सारी प्लानिंग है।
ये भी पढ़ें…
ये है जया बच्चन की देवरानी रमोला, रुतबा जबरदस्त, ऐसे कमाती है करोड़ों
RAMAYAN में क्यों दशरथ बने RAM अरुण गोविल, चौंकाने वाली है वजह