सुहागन चुड़ैल में नजर आएंगे YRKKH से आउट 'अरमान', साथ होगी TV की ये हसीना

Shehzada Dhami In Suhaagan Chudail. ये रिश्ता क्या कहलाता है से आउट होने के बाद शहजादा धामी के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो शहजादा नए शो सुहागन चुड़ैल में नजर आएंगे। इस शो में लीड रोल निया शर्मा प्ले कर रही हैं।

 

एंटरटनमेंट डेस्क. आपको बता दें कि नजर और पिसाचिनी जैसे सीरियलों के बाद अब टीवी एक बार फिर डायन और चुड़ैल की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी पर एक नया डरावना शो सुहागन चुड़ैल (Suhaagan Chudail) शुरू होने वाला है। और इस शो से टीवी की बोल्ड एंड हॉ एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) कमबैक कर रही है। इसी बीच एक और धमाकेदार खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस सीरियल में निया के साथ शहजादा धामी (Shehzada Dhami) लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। कुछ दिनों से अफवाह थी उन्हें नागिन 7 में कास्ट किया जाएगा, लेकिन उन्हें सुहागन चुड़ैल शो में लिया गया है।

Latest Videos

कौन है शहजादा धामी

शहजादा धामी वहीं हैं, जो टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान पोद्दार को रोल प्ले कर रहे थे। हालांकि, सेट पर उनके गलत बिहेवियर की वजह से उन्हें मेकर्स द्वारा शो से आउट कर दिया गया। शहजादा के शो से बाहर होने के बाद से ही अफवाहें उड़ रही थी कि उन्हें एकता कपूर का शो नागिन 7 ऑफर हुआ है। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है। बता दें कि शहजादा इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिन नजर आ रहे हैं और अपनी फोटोज के साथ रील्स भी शेयर कर रहे है।

निया शर्मा का कमबैक

निया शर्मा लंबे समय से किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आई। लंबे समय बाद उन्हें शो ऑफर हुआ है। निया सुपर नेचुरल शो सुहागन चुड़ैल के वापसी कर रही है। शो की टीम ने हाल ही में ईटइम्स को निया के कमबैक वाली खबर की पुष्टि की है। बात निया के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार नागिन 4 में नजर आई थी।। वे झलक दिखला जा 10 का भी हिस्सा रही है। पिछले दो सालों में निया ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था।

सुहागन चुडै़ल सीरियल की स्टारकास्ट

सुहागन चुडै़ल सीरियल की टीम फिलहाल अन्य स्टारकास्ट को फाइनल करने में जुटी है। खबरों की मानें तो सीरियल सुहागन चुड़ैल को निनसुला पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा। इससे पहले उन्होंने अलादीन नाम तो सुना होगा, अली बाबा और पिसाचिनी जैसे पॉपुलर शोज बनाए थे।

ये भी पढ़ें...

RAMAYAN के राम बने दशरथ अरुण गोविल की रियल फैमिली में कौन-कौन?

5 प्वाइंट, क्यों दमदार नहीं कपिल शर्मा का The Great Indian Kapil Show

कौन है बॉलीवुड का इकलौता हीरो, जिसने किया 80 रीमेक में काम, इतनी HIT

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market