Lust Stories: कियारा आडवाणी का वह सीन, जिसकी वजह से बढ़ गई थी सेक्स टॉयज की बिक्री!

2018 में रिलीज हुई एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज' से कियारा आडवानी का ऑर्गेज्म वाला सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस सीन की वजह से मार्केट हुए मुनाफे के बारे में बात की है।

Gagan Gurjar | Published : Apr 6, 2024 6:26 PM IST / Updated: Apr 07 2024, 12:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 2018 में स्ट्रीम हुई एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज' में एक बेहद ही बोल्ड सीन दिया था। इस सीन में फैमिली मेम्बर्स के सामने उनका ऑर्गेज्म होता है। इस फिल्म का निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुए था। अब फिल्म प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शंस के डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के हेड सोमेन मिश्रा ने खुलासा किया है कि 31 साल की कियारा आडवाणी के इस सीन के बाद मार्केट में सेक्स टॉयज की बिक्री में इजाफा हुआ था। उन्होंने यह खुलासा सोमेन मिश्रा ने यूट्यूब चैनल अनुराधा सेज को दिए इंटरव्यू में किया है।

लोगों ने गूगल पर सर्च किया- कियारा आडवाणी का वाइब्रेटर

सोमेन मिश्रा बताते हैं, "वह शॉर्ट फिल्म स्पष्ट वजहों से वायरल हो गई। लेकिन सबसे रोचक बात जो हुई, वह यह थी कि एक साइट थी, जो एडल्ट टॉयज बेचती थी और उन्होंने अपने सालाना सर्वे में उस दौर के बारे में बताया, जब उनकी सेल्स बढ़ गई थी। पहली कोविड के दौरान और दूसरी लस्ट स्टोरीज की वजह से। सेल्स 50-55 फीसदी बढ़ गई थी, क्योंकि लोग गूगल पर कियारा आडवाणी वाइब्रेटर, कियारा आडवाणी सेक्स टॉयज सर्च कर रहे थे।मैंने सोचा ठीक है, हम लोगों, खासकर महिलाओं की जिंदगी में आनंद लेकर आ रहे हैं।"

सोमेन मिश्रा ने नहीं की थी सीन की पॉपुलैरिटी की कल्पना

सोमेन मिश्रा ने आगे बताया, "उन्होंने कहा कि आप नहीं जानते कि लस्ट स्टोरीज ने हमारे बिजनेस के लिए क्या किया है। मैंने सोचा यह मेरे CV में जुड़ने वाला है। क्योंकि मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि फिल्म इस तरह का प्रभाव छोड़ेगी। इस फिल्म की वजह से फैशन पर प्रभाव पड़ा था। मैंने कभी इमेजिन नहीं किया था कि वाइब्रेटर भी ऐसा कर सकते हैं।"

कृति सेनन ठुकरा दिया था किय़ारा आडवाणी वाला रोल

'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में एक्ट्रेस कृति सेनन ने खुलासा किया था कि उन्होंने कई रोल्स के लिए इनकार कर दिया था और इनमें 'लस्ट स्टोरीज' का कियारा आडवाणी वाला पार्ट भी शामिल है। कृति के मुताबिक़, उनकी मां ने उन्हें यह रोल करने की इजाज़त नहीं दी थी। कृति ने करन जौहर से कहा था, "मेरी मां ने आपका रोल करने के लिए मना कर दिया, क्योंकि वे स्क्रिप्ट के नेचर से सहज नहीं थीं। क्योंकि इसका फोकस सिर्फ सेंशुअल सीन्स पर दिया गया था। गइसलिए उन्होंने कहा- बेहतर है कि मत करो।"

कियारा आडवाणी की अपकमिंग फ़िल्में

कियारा आडवाणी को आगे राम चरण स्टारर तेलुगु फिल्म 'गेम चेंजर' और ऋतिक रोशन अभिनीत हिंदी फिल्म 'वॉर 2' में देखा जाएगा।

और पढ़ें…

बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटेंगी जान्हवी कपूर, ये हैं उनकी 5 अपकमिंग फ़िल्में

रामायण स्टार कास्ट की फीस: रणबीर को इतने रुपए मिले कि 2 एनिमल बन जाएं!

Read more Articles on
Share this article
click me!