सार
Urfi Javed Spotted: उर्फी जावेद कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान वे बहुत ही अजीबोगरीब कपड़े पहने नजर आई, जिसे देखते ही लोगों का पारा चढ़ गया।
Urfi Javed Trolled: ये तो सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब पहनावे के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर ऐसे कपड़े पहनकर निकलती है,जिसे देखने के बाद उन्हें लोगों की खरीखोटी सुननी पड़ती है। हालांकि, उर्फी का कहना है कि उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और उन्हें जो पहनना पसंद है, वो पहनती हैं। इसी बीच उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। एक बार फिर उर्फी अजीबोगरीब कपड़े पहनें दिखीं। इस बार तो उन्होंने हद पार कर दी। उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल होते ही लोग एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि उर्फी को कौन सी गाली दी जाए।
उर्फी जावेद को देखकर क्या बोले लोग
उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई। उनकी इस ड्रेस की डिजाइन इतनी अजीब थी कि देखते ही लोगों का माथा ठनक गया। एक ने लिखा- ईद का नया फैशन है यह उर्फी जावेद का। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- अरे उर्फी ने गलती से चड्डी ऊपर पहन ली। एक ने पूछा- दिखाना क्या चाहती है शेप या साइज। एक बोला- ईद के मौके पर ये सरेआम अपनी इज्जत उछाल रही है। एक बोला- इसके दिमाग की कोई पुर्जा हिल गया है, इसलिए ऐसे कपड़े पहनती है। एक ने भड़ास निकालते हुए पूछा- कौन सी गाली दूं। एक बोला- फैशन नहीं आता शर्म तो आती होगी, वहीं कर ले, इनके लिए तो गाली भी कम पड़ती है। पकड़ कर जेल में डाल दो इसको। एक बोला- वर्ल्ड का बेस्ट नमूना। एक ने पूछा- ये डायपर पहनकर क्यों घूम रही है। एक ने कहा- हद है पागलपन की। एक अन्य ने पूछा- इसको एयरपोर्ट के अंदर आने कौन देता है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
उर्फी जावेद के बारे में
27 साल की उर्फी जावेद अपने अजीब से ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है। उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में सोनी टीवी के शो बड़े भैया की दुल्हनिया से की थी। उन्होंने चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी, बेपनाह, जीजीमां, डायन जैसी टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान विवादित शो बिग बॉस ओटीटी से मिली। इस शो से बेघर होने के बाद उर्फी काफी पॉपुलर हुई। इसके बाद वे आए दिन मुंबई की सड़कों प अजीबोगरीब कपड़े पहने घूमती नजर आईं। उन्होंने 2024 में दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से फिल्मों में कदम रखा।