5 PHOTOS: TV एक्ट्रेस ने पूल में दिया ऐसा पोज कि देखते रह गए लोग, बोले- तुम तो सच में लूट लोगी

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ये मेरी लाइफ है' और 'बालवीर' जैसे TV सीरियल्स में दिखीं एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे ब्लू कलर की मोनोकिनी ड्रेस में पोज दे रही हैं। इस तस्वीर की वजह से इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jan 31, 2023 11:59 AM IST
16

41 साल की शमा ने तस्वीर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, "ओह माय गॉड! फिर से सोमवार।" इसके साथ उन्होंने मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए सिमोन नेल्सन और फोटोग्राफी के लिए दीपक दास को क्रेडिट दिया है। 

26

तस्वीर में शमा ने आंखें बंद की हुई हैं और वे सेंसुअस पोज दे रही हैं। उनकी यश तस्वीर इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही है। लोग इसे देख कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

36

मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इतनी ठंड में कम कपड़े कैसे पहन लेती हो।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगता है कि तुम कुछ पहनना भूल गईं।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे जीने दो मैम।" एक यूजर ने लिखा है, "इन्होंने तो शमा बांध दिया।" एक यूजर ने लिखा है, "आग हो तुम।" एक यूजर का कमेंट है, "तुम तो सच में लूट लोगी।"

46

टीवी के साथ-साथ शमा सिकंदर बॉलीवुड हीरोइन भी हैं। उन्होंने 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम अगन' में छोटी सी भूमिका निभाकर बॉलीवुड में कदम रखा था। 2002 में वे पहली बार फिल्म 'अंश : द डेडली पार्ट' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर दिखी थीं। 

56

शमा की अन्य फिल्मों में 'मन', 'धूम धड़ाका' और 'बायपास रोड' शामिल हैं। उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'सेक्साहोलिक' में भी काम किया है।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos