- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की सुनामी, 6 दिन में 600 करोड़ कमाकर टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिल
बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की सुनामी, 6 दिन में 600 करोड़ कमाकर टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिल
- FB
- TW
- Linkdin
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा है, "पठान 600 करोड़ रुपए के ग्रॉस कलेक्शन के साथ ऑल टाइम टॉप 10 वर्ल्डवाइड इंडियन ग्रॉसर्स' में शामिल हो गई है।
रमेश बाला ने फिल्म के इंडिया में कलेक्शन की जानकारी भी दी है। यहां इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'पठान' ने छठे दिन लगभग 23 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन इंडिया में किया है। इसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 303.75 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म का यह कलेक्शन सभी भाषाओं का मिलाकर है।
इससे पहले फिल्म ने पहले दिन लगभग 57 करोड़ रुपए, दूसरे दिन तकरीबन 70.5 करोड़ रुपए, तीसरे दिन लगभग 39 करोड़ रुपए, चौथे दिन करीब 53 करोड़ रुपए और पांचवें दिन लगभग 60.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
बात अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो इस मामले में यह छठी ऐसी हिंदी (साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी वर्जन छोड़कर) फिल्म साबित हुई है, जिसने 600 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार किया है।
पठान से पहले बॉलीवुड की फ़िल्में 'दंगल' (1968 करोड़ रुपए), 'बजरंगी भाईजान' (918 करोड़ रुपए), सीक्रेट सुपरस्टार (875 करोड़ रुपए), 'पीके' (340 करोड़ रुपए) और 'सुल्तान' (614 करोड़ रुपए) यह करिश्मा कर चुकी हैं।
'पठान' गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह 'जीरो' (2018) के लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख़ खान की वापसी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिम्पल कपाड़िया की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
'पठान' के सामने असली चुनौती ये 10 फ़िल्में, टॉप 4 को छू पाना नहीं होगा आसान
'या तो SEX बिकता है या शाहरुख़ खान', 'पठान' की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच नेहा धूपिया का बयान वायरल
सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से 3 सप्ताह पहले अनुराग कश्यप से लगाई थी गुहार, फिल्ममेकर को अब भी अफ़सोस