- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पठान ने 4 दिन में ही 'ब्रह्मास्त्र' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ा, पांचवें दिन बनाएगी यह बड़ा रिकॉर्ड
पठान ने 4 दिन में ही 'ब्रह्मास्त्र' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ा, पांचवें दिन बनाएगी यह बड़ा रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
'पठान' ने 4 दिन में वर्ल्डवाइड लगभग 429 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। यह पिछले साल की बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' के मुकाबले लगभग 11 करोड़ रुपए ज्यादा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग 418 करोड़ रुपए रहा था।
बात भारत में 'पठान' के ग्रॉस कलेक्शन की करें तो यह तकरीबन 265 करोड़ रुपए हो गया है। ग्रॉस कलेक्शन के मामले में पिछले साल की हाईएस्ट ग्रॉसर हिंदी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' है, जिसने लगभग 306 करोड़ रुपए कमाए थे।
ओवरसीज मार्केट में 'पठान' ने 'ब्रह्मास्त्र' को शिकस्त दे दी है। 'ब्रह्मास्त्र' ने जहां ओवरसीज में लगभग 112 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था तो वहीं सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली 'पठान' 4 दिन में ही 164 करोड़ रुपए के ग्रॉस कलेक्शन पर खड़ी है।
भारत में नेट कलेक्शन के मामले में पिछले साल की सिर्फ तीन फ़िल्में 'पठान' से आगे हैं। 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा', जिसने लगभग 257.44 करोड़ रुपए कमाए थे। 'द कश्मीर फाइल्स', जिसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 252.90 करोड़ रुपए था। 'दृश्यम 2', जिसने लगभग 240.54 करोड़ रुपए कमाए थे।
'पठान' का भारत में नेट कलेक्शन 212.50 करोड़ रुपए हुआ है। इसमें पहले दिन फिल्म ने लगभग 55 करोड़ रुपए, दूसरे दिन करीब 68 करोड़ रुपए, तीसरे दिन तकरीबन 38 करोड़ रुपए और चौथे दिन लग्गभग 51 करोड़ रुपए कमाए।
फिल्म की कमाई की रफ़्तार साफ़ संकेत दे रही है कि रविवार का कलेक्शन सामने आने के बाद यह पिछले साल की सभी हिंदी फिल्मों के नेट और ग्रॉस कलेक्शन को पार कर जाएगी।
और पढ़ें…
'या तो SEX बिकता है या शाहरुख़ खान', 'पठान' की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच नेहा धूपिया का बयान वायरल
सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से 3 सप्ताह पहले अनुराग कश्यप से लगाई थी गुहार, फिल्ममेकर को अब भी अफ़सोस
महेश बाबू के भाई का चौंकाने वाला 'खुलासा' - पत्नी ने 10 करोड़ रुपए में दी हत्या की सुपारी
छोटे भाई अबराम के साथ डिनर करने पहुंचीं SRK की लाडली, इस एक वजह से इंटरनेट यूजेर्स ले रहे जमकर मजे