टीवी पर पराग त्यागी का पहला शो कौन-सा था?
पराग त्यागी ने 2009 में 'पवित्र रिश्ता' से टीवी डेब्यू किया था। बाद में उन्हें 'जोधा अकबर', 'कलश', 'ब्रह्मराक्षस', 'काला टीका', 'अघोरी', 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की', 'नागिन 5' और 'पापनाशिनी गंगा' जैसे सीरियल्स में देखा गया।