कहीं खुलकर लिपलॉक तो कहीं दिखी सेलेब्स की मस्ती, देखें TV कपल की पार्टी की 9 Inside Photos

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना देशमुख का किरदार निभाकर फेमस हुईं अंकिता लोखंडे ने मुंबई में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उन्होंने और उनके पति विक्की जैन ने एक पार्टी होस्ट की, जिसमें सेलेब्स का तांता लगा।

Gagan Gurjar | Published : Mar 7, 2023 10:27 AM IST / Updated: Mar 07 2023, 04:01 PM IST
19

पार्टी के दौरान अंकिता और विक्की फुल होली के मूड में नजर आए। अंकिता येलो कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत तो वहीं विक्की सेम कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे। कपल ने गुलाल उड़ाकर पार्टी में पहुंचे सेलेब्स का स्वागत किया। 

29

अंकिता और विक्की ने पार्टी को #AnVikiRaasleela नाम दिया, जिसमें टीवी, बॉलीवुड और म्यूजिक वर्ल्ड के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इनमें 'कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हो चुकीं डांसर और मॉडल शेफाली ज़रीवाला भी थीं। 

39

शेफाली पार्टी में पति और अभिनेता पराग त्यागी के साथ पहुंची थीं। इस दौरान कपल ने सरेआम लिप लॉक किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

49

टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने अंकिता और विक्की की होली पार्टी के दौरान जमकर मस्ती की। 

59

हाल ही में इन्फ्लुएंजा-बी वायरस की चपेट में आईं देबिना बनर्जी पति गुरमीत चौधरी के साथ अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में पहुंची थीं। कपल ने एक-दूसरे को रंग लगाकर रंगों के उत्सव को सेलिब्रेट किया।

69

अंकिता को लेकर 'पवित्र रिश्ता' बनाने वाली और टीवी क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर होली पार्टी में दिखाई दीं। एकता ने पार्टी के लिए एकदम कैजुअल लुक अपनाया हुआ था।

79

फिल्म अभिनेता तुषार कपूर बेटे लक्ष्य कपूर के साथ अंकिता-विक्की की होली पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान बाप-बेटे ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली सेलिब्रेट की। 

89

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस युविका चौधरी इस होली पार्टी में खुद को खुद ही रंग लगाती दिखाई दीं। उनके पति प्रिंस नरूला इस दौरान नजर नहीं आए।

99

टीवी सीरियल्स के निर्माता और होस्ट विकास गुप्ता अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में नजर आए। विकास को 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट और MTV के शो 'Ace of Space' के होस्ट के तौर पर भी जाना जाता है।

और पढ़ें…

शादी के बाद पहली होली मना रही कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार में डूबी नजर आईं

जैकलीन फर्नांडीज को महाठग 'बॉयफ्रेंड' ने भेजा लव लेटर, वायरल हो रहे ख़त में लिखीं ऐसी-ऐसी बातें

500 करोड़ में बन रही 'प्रोजेक्ट K' के लिए दीपिका पादुकोण को मिले इतने करोड़, हो गया फीस का खुलासा!

कोई इंजीनियर तो कोई है हिस्ट्री में ग्रैजुएट, पढ़ाई के मामले में ये 10 एक्ट्रेस पड़ती हैं सब पर भारी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos