TMKOC: शैलेश लोढ़ा या सचिन श्रॉफ, फीस के मामले में कौन किस पर भारी?

shailesh lodha-sachin shroff fees. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को घर-घर में पसंद किया जा रहा है। इसी बीच शो में तारक मेहता का रोल करने वाले यानी शैलेश लोढ़ा और सचिन श्रॉफ की फीस की डिटेल सामने आई है। खबरों की मानें तो दोनों की फीस में काफी अंतर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. घर-घर में पसंद किया जा रहा टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने हाल ही में अपने 16 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। इस शो को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। लेकिन यह भी सच है कि पिछले 4-5 सालों में इसके कई लीड किरदार शो छोड़कर चले गए। हालांकि, कुछ किरदारों को रिप्लेस कर दिया है और कुछ का रिप्लेसमेंट ही नहीं मिल रहा है। शो छोड़कर जाने वालों में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी हैं, जो सीरियल में तारक मेहता का रोल प्ले कर रहे थे। इनकी जगह अब शो में सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) तारक मेहता का रोल कर रहे हैं। इसी बीच दोनों की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है, जो काफी चौंकाने वाली है।

शुरुआत से ही शैलश लोढ़ा जुड़े थे तारक मेहता से

Latest Videos

आपको बता दें कि शुरुआत से ही शैलेश लोढ़ा ने शो में तारक मेहता की भूमिका निभाई और वह 14 साल तक इससे जुड़े रहे। निर्माता असित मोदी के साथ अनबन के बाद शैलेश ने 2022 में शो छोड़ने का फैसला किया। उनके इस कदम ने कई फैन्स का दिल तोड़ा। इसके बाद सचिन श्रॉफ इस शो से जुड़े और अब वे ही तारक मेहता का रोल कर रहे हैं।

शैलेश लोढ़ा-सचिन श्रॉफ की फीस में भारी अंतर

तारक मेहता शो में शैलेश लोढ़ा ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता। इसके अलावा वह कविता और लेखन के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है। और इस वजह से वे अपनी फीस के तौर पर मोटी रकम वसूलते थे और मेकर्स भी उन्हें मुंहमांगी रकम देते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हर एपिसोड 1.5 लाख रुपए फीस मिलती थी। शैलेश के बाद सचिन श्रॉफ आए लेकिन उनकी फीस का जो आंकड़ा सामने आया वो काफी चौंकाने वाला है। खबरों की मानें तो उन्हें हर एपिसोड के लगभग 30,000 रुपए मिलते हैं। दोनों की फीस की तुलना करें तो सचिन की फीस शैलेश की तुलना में बहुत कम है। मतलब शैलेश का फीस वर्तमान में सचिन को मिलने वाले फीस से 400% अधिक थी।

ये भी पढ़ें...

6Cr बजट, 250Cr कमाई, कौन सी है सलमान-माधुरी की ये फिल्म जिसने फोड़ा BO

32 साल के करियर में काजोल ने पति अजय देवगन संग की 9 फिल्में, बस 3 HIT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार