TMKOC के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए 'जेठालाल', पकड़ ली प्रोड्यूसर की कॉलर?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच कथित तौर पर तीखी बहस हुई। खबरों के अनुसार, छुट्टियों को लेकर हुए विवाद में दिलीप जोशी ने गुस्से में असित मोदी की कॉलर तक पकड़ ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आए-दिन किसी ना किसी विवाद में घिरा रहता है। लेकिन जो ताजा खबर सामने आ रही है, वह वाकई चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में शो में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी गुस्से में इस कदर लाल हो गए कि उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी की कॉलर तक पकड़ ली और उन्होंने शो छोड़ने की धमकी तक दे डाली। खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं है,लेकिन एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है, जिसे सुनकर 'TMKOC' के फैन्स बेहद शॉक्ड हैं।

दिलीप जोशी को असित मोदी पर गुस्सा क्यों आया?

न्यूज18 ने अपनी रिपोर्ट में दिलीप जोशी और असित मोदी के झगड़े का दावा किया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दोनों के बीच यह झगड़ा दिलीप की छुट्टियों को लेकर हुआ। यह तब की बात है, जब कुश शाह ने गोली के रोल में अपना आखिरी शूट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक़, दिलीप जोशी असित मोदी से अपनी छुट्टियों की बात कर रह थे। लेकिन असित उनकी बात को अनसुना कर कुश शाह से मिलने चले गए। दिलीप को प्रोड्यूसर को यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया।

Latest Videos

‘जेठालाल’ दिलीप जोशी ने दी ‘तारक मेहता…’ छोड़ने की धमकी

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "दिलीप जी बहुत गुस्सा हो गए और असित मोदी से उनकी तीखी बहस हो गई। दिलीप जी ने असित मोदी की कॉलर भी पकड़ ली और उन्हें शो छोड़ने की धमकी दे डाली। हालांकि, असित भाई ने उन्हें शांत किया। यह हमें नहीं मालूम कि दोनों ने अपने मतभेद कैसे हल किए।"

पहले भी हो चुका दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा

दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा पहले भी हो चुका है। जब TMKOC की टीम स्पेशल एपिसोड्स की शूटिंग के लिए हांगकांग गई थी, तब दोनों आमने-सामने आ गए थे। उस वक्त शो में सोढ़ी का किरदार निभा रहे (उस समय) गुरुचरण सिंह ने बीच- बचाव किया था। बता दें कि दिलीप जोशी 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं।

और पढ़ें…

90 के दशक के टॉप 11 कॉमेडियन, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे?

18 में शादी, 21 में तलाक, अब कहां और किस हाल में हैं 'चंद्रकांता' की रानी कलावती

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे