TMKOC के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए 'जेठालाल', पकड़ ली प्रोड्यूसर की कॉलर?

Published : Nov 18, 2024, 06:59 PM IST
Jethalal Dilip Joshi TMKOC

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच कथित तौर पर तीखी बहस हुई। खबरों के अनुसार, छुट्टियों को लेकर हुए विवाद में दिलीप जोशी ने गुस्से में असित मोदी की कॉलर तक पकड़ ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आए-दिन किसी ना किसी विवाद में घिरा रहता है। लेकिन जो ताजा खबर सामने आ रही है, वह वाकई चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में शो में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी गुस्से में इस कदर लाल हो गए कि उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी की कॉलर तक पकड़ ली और उन्होंने शो छोड़ने की धमकी तक दे डाली। खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं है,लेकिन एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है, जिसे सुनकर 'TMKOC' के फैन्स बेहद शॉक्ड हैं।

दिलीप जोशी को असित मोदी पर गुस्सा क्यों आया?

न्यूज18 ने अपनी रिपोर्ट में दिलीप जोशी और असित मोदी के झगड़े का दावा किया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दोनों के बीच यह झगड़ा दिलीप की छुट्टियों को लेकर हुआ। यह तब की बात है, जब कुश शाह ने गोली के रोल में अपना आखिरी शूट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक़, दिलीप जोशी असित मोदी से अपनी छुट्टियों की बात कर रह थे। लेकिन असित उनकी बात को अनसुना कर कुश शाह से मिलने चले गए। दिलीप को प्रोड्यूसर को यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया।

‘जेठालाल’ दिलीप जोशी ने दी ‘तारक मेहता…’ छोड़ने की धमकी

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "दिलीप जी बहुत गुस्सा हो गए और असित मोदी से उनकी तीखी बहस हो गई। दिलीप जी ने असित मोदी की कॉलर भी पकड़ ली और उन्हें शो छोड़ने की धमकी दे डाली। हालांकि, असित भाई ने उन्हें शांत किया। यह हमें नहीं मालूम कि दोनों ने अपने मतभेद कैसे हल किए।"

पहले भी हो चुका दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा

दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा पहले भी हो चुका है। जब TMKOC की टीम स्पेशल एपिसोड्स की शूटिंग के लिए हांगकांग गई थी, तब दोनों आमने-सामने आ गए थे। उस वक्त शो में सोढ़ी का किरदार निभा रहे (उस समय) गुरुचरण सिंह ने बीच- बचाव किया था। बता दें कि दिलीप जोशी 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं।

और पढ़ें…

90 के दशक के टॉप 11 कॉमेडियन, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे?

18 में शादी, 21 में तलाक, अब कहां और किस हाल में हैं 'चंद्रकांता' की रानी कलावती

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?