The Great Indian Kapil Show 2 Episode 2 review: राजामौली बन छा गए सुनील ग्रोवर!

Published : Sep 29, 2024, 02:08 PM IST
The Great Indian Kapil Show Season 2 Episode 2 Review

सार

कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के दूसरे एपिसोड में फिल्म 'देवरा पार्ट 1' की टीम जूनियर NTR, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर ने खूब धमाल मचाया। सुनील ग्रोवर के राजामौली एक्ट ने भी खूब वाहवाही लूटी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा, जो कभी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए लोगों की लाफ्टर थैरेपी करते थे। वे अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को हंसा रहे हैं। उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का दूसरा एपिसोड शनिवार (28 सितम्बर 2024) को वेबकास्ट हुआ और पहले एपिसोड की तरह यह एपिसोड भी कुछ हद तक शनिवार को फनीवार बना गया। कपिल के साथ-साथ उनके बाकी कलीग्स सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर कॉमेडी का तड़का लगाते नज़र आए तो वहीं अर्चना पूरन सिंह के ठहाके भी खूब सुनने को मिले।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में पहुंचीं 'देवरा पार्ट 1' की टीम

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' के दूसरे एपिसोड में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'देवरा पार्ट 1' की टीम पहुंची थी। इनमें जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर शामिल थे। तीनों ने कपिल शर्मा और उनकी टीम के हंसी के फव्वारों को खूब एन्जॉय किया। जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान ने सबसे पहले कपिल के शो के स्टेज पर एंट्री ली और अपने मजाकिया लहजे से कॉमेडियन पर तंज कसते भी नज़र आए। एकबारगी ऐसा लगा जैसे 'देवरा' के दोनों स्टार्स ने इस शो को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, जल्दी ही कपिल ने शो अपने हाथ में लिया और फिर हंसी-ठहाकों के साथ कुछ खुलासों का दौर शुरू हुआ। बातचीत के दौरान सैफ ने इशारा किया कि उनका बेटा इब्राहिम अली खान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है।

कपिल और पूरी टीम ने दिया एंटरटेनमेंट का डोज़

शो के दौरान कपिल और उनकी पूरी टीम ने एंटरटेनमेंट का डोज़ दिया। कपिल ने जूनियर एनटीआर से पूछा, "मैं आपको पंजाबी में डायलॉग्स सिखाऊं, आप बोलेंगे।" जूनियर एनटीआर ने हामी भरी। इसके बाद कपिल ने उन्हें अर्चना पूरन सिंह की ओर देखने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर कपिल अर्चना से बोले, "मैंने आपको बोला था कि आपसे लड़के डरते हैं।" इसके आगे जूनियर एनटीआर बोले, "मैं उन्हें अर्चनाजी भी नहीं कह सकता। मुझे बस मिस ब्रिगेंजा याद है।" जवाब में कपिल बोले, "आप मिस ब्रिगेंजा भी बोल सकते हैं कि मिस ब्रिगेंजा मैं जदों जदों तेनू देखदा मेनू डरावने सपने आंदे हैं।" 

जान्हवी कपूर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

जान्हवी कपूर के लायक ज्यादा कुछ नहीं था। लेकिन एपिसोड के दौरान उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उनके मुताबिक़, उनकी एक दोस्त का ब्रेकअप हो गया था और वह अपने एक्स को जलाना चाहती थी। ऐसे में जान्हवी ने स्वेटशर्ट पहनकर उस फ्रेंड के साथ बैकपोज दिया। फ्रेंड ने वह तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी, यह सोचकर उसका एक्स जान्हवी को लड़का समझकर जलेगा। लेकिन इस बात से उस लड़के को कोई फर्क नहीं पड़ा।

सुनील ग्रोवर के राजामौली एक्ट ने लूटी लाइमलाइट

एपिसोड का सबसे बेहतरीन पार्ट वह था, जब सुनील ग्रोवर राजाकोली (डायरेक्टर एसएस राजामौली)  बनकर आए और उन्होंने जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और  सैफ अली खान से बात की। इस सीक्वेंस में कॉमेडी का डबल डोज़ दिया कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने, जो क्रमशः मोटप्पा (कटपा) और राजमाता (बाहुबली की शिवगामी)  के रोल में नज़र आते हैं। राजामौली की फिल्मों में VFX से लेकर उनकी कहानियों पर जोक के जरिए हंसी के ठहाके लगवाए जाते हैं। सुनील ग्रोवर ने राजामौली की ऐसी मिमिक्री की, जिसने एक बार फिर उन्हें पूरी टीम में सबसे बेहतर और सबसे अलग साबित कर दिया है। राजीव ठाकुर को पिछले एपिसोड के मुकाबले कुछ ज्यादा स्पेस देने की कोशिश की गई, लेकिन कमज़ोर स्क्रिप्ट और नीरस परफॉर्मेंस के चलते वे कमाल नहीं दिखा पाए।

और पढ़ें…

करीना कपूर ने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा? जानिए क्या होता है इसका मतलब 

TV की वह 'कुंवारी मां', जिसने BO पर बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि तोड़ पाना मुश्किल!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की