
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी एक रेस्त्रां के बाहर नजर आ रही हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस की दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उर्फी को अपने साथ चलने को कहती हैं। इस पर उर्फी उनके साथ चलने की वजह पूछती है और उनकी आपस में बहस हो जाती है। बाद में पुलिस उर्फी को गिरफ्तार कर अपनी जीफ में बैठाकर ले जाती है। इस वीडियो को फेक और प्रमोशनल वीडियो बताया जा रहा है। लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
क्या है उर्फी जावेद की गिरफ्तारी का पूरा सच
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 पुलिस महिला कर्मी उर्फी को अपने पास बुलाती है और कहती है चलो हमारे साथ। इस पर उर्फी सवाल पूछती है तो पुलिसवाली कहती है इतने छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है। इस पर उर्फी भड़क जाती है और कहती है उनकी मर्जी वे कुछ भी पहने। इस दौरान उर्फी ने डेनिम पैंट के साथ बैकलेस लाल टॉप कैरी कर रखा था। फिर पुलिसवाली कहती है जो भी बात करना हो चौकी चलकर करना। वे उर्फी को पकड़कर ले जाने की कोशिश करती हैं और तो उर्फी कहती है क्या बदतमीजी है ये। फिर जीप में बैठकर सब चले जाते हैं। हालांकि, इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई पुलिस ने उर्फी को गिरफ्तार नहीं किया है। यह उका कोई प्रमोशनल वीडियो हो सकता है।
उर्फी जावेद के वायरल वीडियो पर कमेंट्स
उर्फी जावेद के गिरफ्तारी वाले वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- पुलिस की आज आंखें खुली हैं क्या?? एक बोला- पक्का ये स्क्रिप्टेड है। एक ने लिखा- फिर नौंटकी शुरू। एक बोला- ये फेक पुलिस है। एक ने पूछा- ये नकली लगता है, मुझे कार्रवाई करने वाले और पुलिस स्टेशन का नाम चाहिए। किसने किया यह? एक बोला- फेक लग रहा है.. पुलिस से ज्यादा तो उर्फी की आवाज आ रही है। एक ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा- छोटे कपड़े पहनने वालो को जेल मिलती है और इज्जत लूटने वालो को बेल मिलती है। एक बोला- भाई फेक है ये पुलिस का बोलने का अंदाज, देख कर समझ आ रहा है।
ये भी पढ़ें...
फूटी किस्मत: जिन 8 बॉलीवुड Kids के मसीहा बने सलमान खान वो सभी हुए FLOP
सौतेली बहनों के साथ रिश्ते पर खुलासा कर सनी देओल ने चौंकाया
10 महीने में इतने करोड़ बढ़ी SRK की कमाई, अब हैं 6400 Cr के मालिक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।