BIGG BOSS 17 Nomination: आपस में भिड़े घरवालें, एक-दूसरे पर निकाली जमकर खु्न्नस

Published : Oct 31, 2023, 04:21 PM IST
salman khan bigg boss 17

सार

BIGG BOSS 17 Nomination. सलमान खान का शो बिग बॉस 17 जमकर लाइमलाइट बटोर रहा है । शो में घरवालों के बीच लड़ाई, हाथापाई और गालीगलौच तक देखने-सुनने को मिल रहे हैं। इसी नॉमिनेशन से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 (BIGG BOSS 17) अब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में अब घरवालों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़े और गालीगलौच तक सुनने और देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो जारी किया है, जो नॉमिनेशन टास्क से जुड़ा है। इस वीडियो में प्रतिभागी एक-एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर रहे हैं। बता दें कि ये नॉमिनेशन शो के तीसरे वीक के लिए हुआ है। इसके अलावा न्यू प्रोमो में ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन भिड़ते भी नजर आ रहे हैं।

 

 

BIGG BOSS 17 में 4 प्रतिभागी हुए नॉमिनेट

बिग बॉस खबरी के ट्वीट की मानें तो बिग बॉस 17 के तीसरे वीक के लिए 4 लोगों को नॉमिनेट किया गया है। इन प्रतिभागियों के नाम ईशा मालवीय, सना रर्स खान, नील भट्ट और मनस्वी ममगई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी सना तीसरी बार नॉमिनेट हुई हैं। सामने आए न्यू प्रोमो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे भिड़ते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में ऐश्वर्या शर्मा, विक्की जैन पर भड़कती दिख रही हैं। उन्होंने नॉमिनेशन के लिए विक्की का नाम लिया। इसके बाद ऐश्वर्या ने तंज कसते हुए कहा कि विक्की भइया आपने इसे शुरू किया था और खत्म मैं करूंगी और आंख मारकर चली जाती है। इसके बाद नील भट्ट भी विक्की को निशाना बनाते दिखे और फिर तीनों के बीच तीखी बहस भी हुई। ये एपिसोड मंगलवार रात 9 बजे से कलर्स पर देखने को मिलेगा।

अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल में फिर ठनी

बिग बॉस 17 के नॉमिनेशन से जुड़ा एक प्रोमो और सामने आया है। इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के बीच अनबन देखने को मिल रही है। अभिषेक ने समर्थ को नॉमिनेट किया। उन्होंने वोटिंग के पीछे वजह बताते हुए कहा कि समर्थ जब से घर में आया है उन्हें ही निशाना बना रहा है। वो बाहर से शो देखकर आया हैं और उसके हिसाब से यहां अपनी चल रहा है।

ये भी पढ़ें...

देश का वो सुपरस्टार जिसने एकसाथ साइन की थी 70 मूवी, अब तरस रहा HIT को

कौन है झटके में करोड़ों छापने वाला ये हीरो,पहले हुआ FLOP फिर बना स्टार

Karwa Chauth पर बनाना है अपने मूड को रोमांटिक तो देखें ये 8 फिल्में

डेब्यू रहा फेल, कमबैक डिजास्टर, ऐश्वर्या राय के माथे 21 FLOP का ठप्पा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?