उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इतनी टाइट ड्रेस पहनी है कि उनके चलना-फिरना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नही वैनिटी वैन भी उन्हें कुछ लोगों ने उठा कर चढ़ाया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ऐसा कुछ कर जाती है कि उनकी चर्चा होने लगती है। अब देखिए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फ्रंट ओपन गोल्डन कलर की डीप नेक वन पीस बोल्ड गाउन में नजर आ रही हैं। उनकी ये गाउन इतनी टाइट है कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रही है। इतना ही नहीं उन्हें वैनिटी वैन में भी कुछ लोगों ने उठाकर चढ़ाया। उनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स करते हुए मजे ले रहे हैं। एक बोला-चल नहीं पा रही है तो ऐसे कपड़े पहनती ही क्यों हो? एक अन्य ने लिखा- इससे चला भी नहीं जा रहा है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- उर्फी को जितना उस छोटे से हुक पर भरोसा है, उतना किसी पर नहीं। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- बेहयाई का दूसरा नाम उर्फी जावेद। एक ने तो यह कह दिया कि उर्फी प्रेग्नेंट है। एक बोला- मोटी हो गई हो उर्फी, फिगर भी खराब हो रहा है। एक ने लिखा- मजबूरी का दूसरा नाम उर्फी जावेद।
ये भी पढ़ें..
आखिर किस मजबूरी के चलते सलमान खान को सोना पड़ा था चटाई पर और खाने पड़े थे चने, जानें पूरा माजरा
जब इस डांसर पर आया सलमान खान के पापा का दिल तो घर में मच गया था कोहराम, सालों बाद हुआ खुलासा
अपने दम पर सिर्फ 1 HIT दे पाई कृति सेनन, जानें 9 साल के करियर में की 11 फिल्मों का BOX OFFICE हाल
क्यों मेकर्स ने Dhoom में अभिषेक-जॉन की जगह इन पर खर्च किया ज्यादा पैसा, 19 साल बाद हुआ खुलासा