28 साल के बच्चों की मां को इस अंदाज़ में पोज देते देखा तो भड़के लोग, बोले- लानत है तुम पर

Published : Mar 11, 2023, 04:42 PM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 07:08 PM IST

Entertainment News. 'Kasauti Zindagi ki' में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं Urvashi Dholakia ने सोशल मीडिया पर अपने थाईलैंड वैकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनकी वजह से इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखें PHOTOS…

PREV
16

दरअसल, 44 साल की उर्वशी ढोलकिया इन दिनों थाईलैंड के फुकेट में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपनी कुछ बिकिनी फोटो शेयर करते हुए इनके कैप्शन में लिखा है, "क्विक स्विम के लिए परफेक्ट मौसम। वैकेशन मूड।"

26

उर्वशी की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "मैम किसके साथ गई हो। उसकी भी पिक अपलोड करो प्लीज।" एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "तुम पर लानत है।" एक यूजर का कमेंट है, "बस करो पानी में आग जग जाएगी।" एक यूजर ने लिखा है, "उफ़! फायर है तू फायर।"

36

उर्वशी ढोलकिया उस वक्त महज 16 साल की थीं, जब उन्होंने शादी कर ली थी। इसके सालभर बाद ही जब वे 17 साल की हुईं तो जुड़वां बेटों की मां बन गई थीं। उन्होंने अपने बेटों का नाम क्षितिज और सागर रखा है। 

46

उर्वशी ढोलकिया की शादी ज्यादा दिन नहीं चली थी। शादी के कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। इसके बाद उर्वशी ने अपने दोनों बच्चों को सिंगल पैरेंट के तौर पर पाला है। उनके बेटे इस साल जून में 28 साल के हो जाएंगे।

56

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी ढोलकिया ने  बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था। 6 साल की उम्र में उन्होंने एक साबुन के लिए विज्ञापन किया था। जब वे 11 साल की थीं, तब नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप एकजुट से जुड़ गई थीं।

66

बाद में उन्होंने 'देख भाई देख' और 'ज़माना बदल गया' जैसे सीरियल्स में काम किया। उन्हें पहचान 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल करने के बाद मिली थी। फिलहाल उन्हें 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में देवी सिंह शेखावत का रोल करते देखा जा सकता है।

और पढ़ें…

ऑस्कर 2023: एकेडमी अवॉर्ड में जाने वाली पहली फिल्म थी 'मदर इंडिया', भारत ने इन 9 मामलों में रचा इतिहास

CITADEL के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिली एक्टर के बराबर फीस, 22 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

सतीश कौशिक की मौत के मामले में ट्विस्ट: पुलिस को होली पार्टी वाली जगह से मिली दवाइयां, फार्महाउस का मालिक फरार

18 बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता श्याम बेनेगल की दोनों किडनी खराब, इस वजह से गर पर ही करा रहे डायलिसिस

Recommended Stories