3 साल पुराने चेक बाउंस केस में फंसा राखी सावंत का भाई, जानें अब मामले में क्या होगा आगे

Published : May 10, 2023, 08:23 AM IST
rakhi sawant brother in cheque bouncing case

सार

Rakhi Sawant Brother Arrest. मुंबई पुलिस ने राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को एक बिजनेसमैन की शिकायत पर अरेस्ट किया है। पुलिस की मानें तो यह चेक बाउंस का मामला है। फिलहाल, राकेश 22 मई तक पुलिस कस्टडी में ही रहेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) के भाई को मुंबई में पुराने चेक बाउंस मामले में एक स्थानीय अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे अंधेरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस का कहना है कि राकेश के खिलाफ 2020 में एक बिजनेसमैन ने चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हाालंकि, बाद में उन्हें सशर्त जमानत पर छोड़ दिया गया था कि वह शिकायतकर्ता के पैसे वापस कर देंगे। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी राकेश शिकायतकर्ता के पैसे वापस कर पाया। अब इसी मामले में उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया गया है।

पेशे से राइटर-डायरेक्टर है राखी सावंत का भाई

अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा राकेश आनंद सावंत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आपको बता दें कि राखी सावंता भाई पेशे से राइटर-डायरेक्टर है। राकेश लाइमलाइट से दूर रहते है। हालांकि, अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं।

बहन की शादी बचाने खड़ हुए थे राकेश सावंत

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले राकेश सावंक की बहन राखी सावंत की शादी का मामला मीडिया जमकर उछला था। राखी ने आदिल दुर्रानी से शादी करने के बाद उनपर कई आरोप लगाए थे। राखी ने आदिल पर मारपीट तक के आरोप लगा दिए थे। इस दौरान राकेश अपनी बहन को सपोर्ट करने सामने आए थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आदिल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि जिस दिन हमारी मां गुजरी थी उस दिनन भी आदिल ने राखी के साथ मारपीट की थी। मारपीट के बाद मेडिकल टेस्ट कराने राखी को हम अस्पताल भी ले गए थे। टेस्ट में बहन के शरीर पर मारपीट के निशान मिले थे।

 

ये भी पढ़ें...

BOX OFFICE पर 2500 Cr का दांव, गेम पलटने आ रहे SRK-प्रभास-सलमान खान

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?