3 साल पुराने चेक बाउंस केस में फंसा राखी सावंत का भाई, जानें अब मामले में क्या होगा आगे

Rakhi Sawant Brother Arrest. मुंबई पुलिस ने राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को एक बिजनेसमैन की शिकायत पर अरेस्ट किया है। पुलिस की मानें तो यह चेक बाउंस का मामला है। फिलहाल, राकेश 22 मई तक पुलिस कस्टडी में ही रहेगा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) के भाई को मुंबई में पुराने चेक बाउंस मामले में एक स्थानीय अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे अंधेरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस का कहना है कि राकेश के खिलाफ 2020 में एक बिजनेसमैन ने चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हाालंकि, बाद में उन्हें सशर्त जमानत पर छोड़ दिया गया था कि वह शिकायतकर्ता के पैसे वापस कर देंगे। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी राकेश शिकायतकर्ता के पैसे वापस कर पाया। अब इसी मामले में उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया गया है।

पेशे से राइटर-डायरेक्टर है राखी सावंत का भाई

Latest Videos

अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा राकेश आनंद सावंत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आपको बता दें कि राखी सावंता भाई पेशे से राइटर-डायरेक्टर है। राकेश लाइमलाइट से दूर रहते है। हालांकि, अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं।

बहन की शादी बचाने खड़ हुए थे राकेश सावंत

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले राकेश सावंक की बहन राखी सावंत की शादी का मामला मीडिया जमकर उछला था। राखी ने आदिल दुर्रानी से शादी करने के बाद उनपर कई आरोप लगाए थे। राखी ने आदिल पर मारपीट तक के आरोप लगा दिए थे। इस दौरान राकेश अपनी बहन को सपोर्ट करने सामने आए थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आदिल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि जिस दिन हमारी मां गुजरी थी उस दिनन भी आदिल ने राखी के साथ मारपीट की थी। मारपीट के बाद मेडिकल टेस्ट कराने राखी को हम अस्पताल भी ले गए थे। टेस्ट में बहन के शरीर पर मारपीट के निशान मिले थे।

 

ये भी पढ़ें...

BOX OFFICE पर 2500 Cr का दांव, गेम पलटने आ रहे SRK-प्रभास-सलमान खान

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'