इधर बंद हो रहा Bade Achhe Lagte Hai 2, उधर आई तीसरे पार्ट के शुरू होने खबर, जानें कौन होगा लीड रोल में

Published : May 07, 2023, 04:29 PM IST
bade acche lagte hai 2 wraps up

सार

Bade Acche Lagte Hai 3: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर का मोस्ट फेमस सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 बंद हो रहा है। शो का रैपअप शूट पूरा कर लिया गया है। अब रिपोर्ट्स आ रही है कि इसका तीसरा सीजन आने वाला है, जिसकी जल्दी घोषणा की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hai 2) बंद हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें को शो के सीजन 2 का रैपअप शूट पूर हो चुका है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो यह शो जल्द ही खत्म हो रहा है। इसी बीच खबर अ रही है कि इसका अगला सीजन यानी बड़े अच्छे लगते है 3 शुरू होने वाला है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो के अपकमिंग सीजन के लिए नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) को फिर से अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स आ रही है कि एक बार फिर राम और प्रिया का रोमांटिक लव स्टोरी लोगों को स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

नकुल मेहता-दिशा परमार ने छोड़ दिया था शो

पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लीप लेने के बाद सीरियल की लीड स्टार कास्ट नकुल मेहता और दिशा परमार ने शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि, मेकर्स ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की थी, लेकिन दोनों ही लीप में बड़े बच्चों के मां-बाप का रोल करने के लिए तैयार नहीं थे। राम-प्रिया के जाने के बाद मेकर्स ने कपल के बच्चों की कहानी को आगे बढ़ाया था। इसमें नीति टेलर और पूजा बनर्जी ने राम-प्रिया की बेटियों का रोल प्ले किया था। हालांकि, शो ज्यादा पॉपुलेरिटी हासिल नहीं कर पाया। अब सीजन 2 खत्म हो रहा है और मेकर्स नई कहानी के साथ शो को शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

2011 में शुरू हुआ था Bade Achhe Lagte Hai

आपको बता दें कि 30 मई 2011 को बड़े अच्छे लगते हैं का पहला सीजन शुरू हुआ था। इस सीरियल में राम कपूर और साक्षी तंवर ने लीड प्ले किया था। यह शो जबरदस्त हिट रहा था। 2012 में इस शो ने 5 साल का लीप लिया था। यह शो 2014 तक चला था। इसके 7 साल बाद सीजन दी यानी Bade Achhe Lagte Hai 2 की शुरुआत हुई थी। इसमें नकुल मेहता और दिशा परमार ने लीड रोल प्ले किया था। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया। अब सीजन 3 की सुगबुगाहट है।

 

ये भी पढ़ें...

देश के 10 सबसे अमीर कॉमेडियन लेकिन TOP पर कपिल शर्मा नहीं तो फिर कौन ?

इस दिन दूल्हा बनेगा सनी देओल का बेटा, जानें कहां होगी इंटीमेट वेडिंग

शाहरुख खान ने बताई Jawan से जुड़ी 8 बातें, 1 खुलासा है काफी दिलचस्प

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह