एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का रोल निभा चुके भव्य गांधी इन दिनों सब टीवी के शो 'पुष्पा : इम्पॉसिबल' में साइको प्रभास खन्ना का रोल निभा रहे हैं। खुद को किंग ऑफ़ कूल कहने वाला प्रभास पुष्पा के परिवार को हैरेस करने के आरोप में अब अरेस्ट हो चुका है और न्यायिक हिरासत में है। भव्य अपने किरदार से दर्शकों के जेहन पर छाप छोड़ रहे हैं। यह शो उनके लिए वैसा ही साबित हो रहा है, जैसा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साबित हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भव्य गांधी ने 9 साल तक काम करने के बाद 'TMKOC' छोड़ क्यों दिया था। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की 5 सबसे बड़ी वजह, जो खुद भव्य अलग-अलग इंटरव्यूज में बता चुके हैं...
1. टप्पू के किरदार को अनदेखा किया जा रहा रहा था?
भव्य गांधी की मानें तो 9 साल तक लगातार काम करने के बावजूद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में उनके किरदार को अनदेखा किया जा रहा था। उनके मुताबिक़, मेकर्स के इस रवैये के चलते उन्होंने इस शो को छोड़ना ही बेहतर समझा।
2. एक्टर के तौर पर आगे बढ़ना चाहते थे भव्य गांधी
भव्य गांधी के मुताबिक़, एक एक्टर के तौर पर वे आगे बढ़ना चाहते थे और उन्हें लगा कि टप्पू के रोल से आगे बढ़कर नए रोल में अपना हुनर दिखाने का यही सबसे बेहतर समय था।
3. भव्य गांधी नया अनुभव लेना चाहते थे
भव्य के मुताबिक़, वे 9 साल तक टप्पू का किरदार निभाते रहे और उन्होंने इस रोल को खूब एन्जॉय भी किया। लेकिन वे बतौर एक्टर नया अनुभव लेना चाहते थे और जिंदगी में नई ऊंचाई देखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 'TMKOC' छोड़ा और करियर के दूसरे मौके स्वीकार करना शुरू किया।
4. भव्य गांधी बनाना चाहते थे फिल्मों में करियर
भव्य गांधी के मुताबिक़, वे फिल्मों में करियर बनाना चाहते थे। जब वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभा रहे थे, तभी उन्हें बतौर लीड एक्टर गुजराती फिल्म 'पप्पा तमने नहीं समझाय' का ऑफर मिला और उन्होंने बिना देरी किए उसे लपक लिया।
5. पॉपुलैरिटी की वजह से भव्य नहीं छोड़ा 'TMKOC'
भव्य गांधी की मानें तो उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इसलिए नहीं छोड़ा कि वे पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके थे, बल्कि इसकी वजह मात्र इतनी थी कि वे कुछ और करना चाहते थे।
भव्य गांधी ने शो पर अपना नोटिस पीरियड पूरा किया
भव्य गांधी के मुताबिक़, उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अचानक से नहीं छोड़ा था, बल्कि इस बारे में वे निर्माताओं को पहले ही बता चुके थे। उनका कहना है कि उनका नोटिस पीरियड 3 महीने का था, लेकिन उन्होंने शो छोड़ने से पहले 9 महीने का नोटिस पीरियड किया था। उन्होंने यह भी बताया था कि प्रोड्यूसर ने उनसे शो ना छोड़ने की गुजारिश की तो वहीं शो से जुड़े दूसरे स्टार्स ने भी उन्हें समझाया था कि वे इस शो को छोड़कर ना जाएं।
कितनी उम्र में 'TMKOC' से जुड़ गए थे भव्य गांधी?
भव्य गांधी उस वक्त महज 11 साल के थे, जब 2008 में वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बतौर टप्पू जुड़े थे। उन्होंने 9 साल तक लगातार इस शो में काम किया और 2017 में 20 साल की उम्र में इस शो को अलविदा कह दिया था। भव्य ने 'तारक मेहता...' के अलावा 'कॉमेडी का डेली सोप', 'CID', 'शादी के सियापे' जैसे शोज भी किए। फिल्मों की बात करें तो वे 'बाप धमाल डीकरो कमाल', 'बऊ ना विचार', 'तेरी साथे', 'कहवतलाल परिवार' और 'अजब रात नी गजब वात' जैसी मूवीज में दिख चुके हैं। उनकी अगली फिल्म 'डॉक्टर डॉक्टर' है, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।
और पढ़ें…
एक्टिंग छोड़ चुकीं ये 8 खूबसूरत TV एक्ट्रेस, जानिए अब क्या करती हैं?
रणवीर सिंह की 5 सबसे महंगी मूवीज, जो अनाउंस हुईं, पर रिलीज ना हो पाईं!