Toxic Bold Scene Actress: कौन है यश के साथ 'टॉक्सिक' के बोल्ड सीन में दिखी हीरोइन?

Published : Jan 08, 2026, 03:17 PM IST

कन्नड़ सुपरस्टार यश की कमबैक फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर इसके 31 मिनट के बोल्ड सीन की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि इस सीन में दिखी एक्ट्रेस कौन है? चलिए हम इसके बारे में आपको बताते हैं.…

PREV
15
'टॉक्सिक' का बोल्ड टीजर देख एक्ट्रेस को ढूंढ रहे लोग

रॉकी भाई की फिल्म 'टॉक्सिक' का बोल्ड टीजर देखने के बाद लोगों के जेहन में एक ही सवाल है कि इसमें दिखी एक्ट्रेस आखिर कौन है? संभवतः कई लोगों ने इसे पहचान भी लिया है और एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर कमेंट बॉक्स में रॉकी भाई और टॉक्सिक के नाम पर उसे टीज भी कर रहे हैं।

25
आखिर कौन है 'टॉक्सिक' के बोल्ड सीन में दिखी हीरोइन?

'टॉक्सिक' के टीजर में यश के साथ बोल्ड सीन में जो एक्ट्रेस दिखी है, वे हैं नताली बर्न। नताली अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल, स्क्रीन राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उनकी यह पहली इंडियन फिल्म है और इसने उन्हें इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में सुर्ख़ियों में ला दिया है।

यह भी पढ़ें : Toxic Bold Teaser: 31 सेकेंड का सीन देख यश की फिल्म से तौबा कर लेंगे परिवार वाले!

35
कितने साल की हैं नताली बर्न?

नताली बर्न की उम्र को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन elcinema.com नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक़, उनका जन्म 19 मई 2000 को हुआ था। उनका असली नाम नतालिया गुस्लिस्ट है। 2006 से वे लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।

45
एक्ट्रेस ही नहीं, 'टॉक्सिक' की प्रोड्यूसर भी हैं नताली बर्न

नताली बर्न 'टॉक्सिक : फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' की हीरोइन भर नहीं हैं, बल्कि वे इसकी प्रोड्यूसर भी हैं। बताया जाता है कि फिल्म के अंग्रेजी वर्जन के लिए वे इससे प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ी हैं। 'टॉक्सिक' से पहले वे 'कॉफ़ी डेट' (2006), 'इन द नाम ऑफ़ द किंग 2 : टू वर्ल्डस' (2011), 'द एक्स्पेंडीज 3' (2014), 'मदर्स एंड डॉटर्स' (2016), 'फोर्टरेस' (2021) और 'टिल डेथ डू अस पार्ट' (2023) जैसे अमेरिकी प्रोजेक्ट्स से जुड़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Toxic Teaser: कब्रिस्तान में डांसिंग कार, फिर धमाकों के बीच यश की एंट्री कर देती है रोंगटे खड़े

55
इंस्टाग्राम पर किस नाम से हैं 'टॉक्सिक' एक्ट्रेस नताली बर्न?

नताली बर्न की इंस्टाग्राम प्रोफाइल natalie_burn नाम से है। यहां उनके 1.92 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। नताली अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें यहां शेयर करती हैं और इन्हीं तस्वीरों पर कमेंट कर लोग टॉक्सिक के लिए उन्हें टीज कर रहे हैं और बधाई भी दे रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories