Toxic Bold Teaser: 31 सेकेंड का सीन देख यश की फिल्म से तौबा कर लेंगे परिवार वाले!
रॉकी भाई के नाम से मशहूर हो चुके कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर सुर्खियां बटोर रहा है। खासकर इसके बोल्ड सीन की खूब चर्चा हो रही है, जिसके चलते इसे परिवार के साथ देख पाना असहज होगा।

यश कि टॉक्सिक के टीजर में कन्नड़ सिनेमा का सबसे बोल्ड सीन
2.51 मिनट के टीजर में 31 मिनट ऐसे हैं, जो सबका ध्यान खींच रहे हैं। इन 31 मिनट में संभवतः कन्नड़ सिनेमा का सबसे बोल्ड सीन दिखाई दिया है। खासकर यश ने अपने करियर में पहली बार ऐसा सीन दिया है और यही वजह है कि सबकी नज़रें इस सीन अटक रही हैं।
क्या है टॉक्सिक के टीजर के 31 सेकंड के इस सीन में
'टॉक्सिक : फेयरी टेल ऑफ़ ग्रोन अप्स' के टीजर के 31 सेकंड के इस सीन में यश को एक एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है। एक्ट्रेस का चेहरा तो दिखा है, लेकिन यश का चेहरा इस सीन में नहीं है। लेकिन यह सीन इतना गरम है कि इसे फैमिली के साथ देख पाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Toxic Teaser: कब्रिस्तान में डांसिंग कार, फिर धमाकों के बीच यश की एंट्री कर देती है रोंगटे खड़े
'टॉक्सिक' के सीन पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
'टॉक्सिक' का बोल्ड सीन देखने के बाद लोग यश के मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "राधिका (यश की पत्नी) सिस्टर घर में इंतज़ार कर रही हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वाकई...क्या बकवास है।" एक यूजर ने लिखा है, "ट्रेलर पसंद आया। लेकिन सोच रहा हूं कि गहराइयां में दीपिका (पादुकोण) के इंटीमेट सीन को कितनी नफरत मिली थी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "डांसिंग कार से पूरी तरह संतुष्ट।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई साहब क्या बवाल है। यश ने आग लगा दी। बस कार वाला सीन थोड़ा गैरजरूरी लगा।"
यह भी पढ़ें ; Yash Toxic Teaser Out: टॉक्सिक टीजर देख गूगल पर ये क्या सर्च करने लगे यूजर?
'टॉक्सिक' में यश के किरदार के नाम से उठा पर्दा
टॉक्सिक' में यश के किरदार के नाम से पर्दा उठ गया है। वे इसमें राया नाम का रोल निभा रहे हैं। पहली नज़र में यह किसी गैंगस्टर जैसा रोल लगता है। लेकिन इसकी असलियत फिल्म की रिलीज के बाद ही सामने आ पाएगी।
कब रिलीज होगी यश की 'टॉक्सिक'?
'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' डायरेक्टर गीतू मोहनदास की पीरियड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। 19 मार्च 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।