Yashs Toxic Teaser Out: टॉक्सिक टीजर देख गूगल पर ये क्या सर्च करने लगे यूजर?
रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें यश हॉलीवुड स्टाइल लुक में कमाल लग रहे हैं। टीज़र देखने के बाद लड़के गूगल पर जमकर सर्च कर रहे हैं।

लड़कों ने गूगल पर शुरू की खोज
रॉकिंग स्टार, मॉन्स्टर यश की वापसी से पूरे देश का सिनेमा जगत गरमा गया है। फिल्म का टीज़र देखने वाले लोग यश के लुक पर फिदा हो गए हैं और हर एक सीन दर्शकों में रोमांच भर रहा है। टॉक्सिक का टीज़र देखते ही लड़कों ने गूगल पर खोजबीन शुरू कर दी है।
हॉलीवुड रेंज में यश की एंट्री
जब कोई फिल्म हिट होती है, तो फिल्म का हर किरदार, सीन, कपड़े और बाकी सभी चीजें दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। 'टॉक्सिक' भी ऐसी ही हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने की तैयारी कर रही है। KGF के बाद यश एक बार फिर मॉन्स्टर के रूप में पर्दे पर आ रहे हैं। और वो भी, यश की एंट्री पक्के हॉलीवुड अंदाज़ में हो रही है।
गूगल पर सर्च
खासकर लड़के 'टॉक्सिक' का टीज़र देखते ही कुछ खास चीजें गूगल पर सर्च कर रहे हैं। 'टॉक्सिक' फिल्म में यश के इंट्रोडक्शन सीन को बहुत ही शानदार तरीके से पर्दे पर लाया गया है। इस सीन में यश की पहनी हुई अंगूठी, ब्रेसलेट, बाली, चेन, चश्मा और टैटू लड़कों को अपनी ओर खींच रहे हैं।
टैटू
यश की कलाई पर गरुड़ और इनफिनिटी का टैटू देखा जा सकता है। इसी तरह, उन्होंने अपनी उंगलियों पर भी अंगूठी जैसे टैटू बनवाए हैं। इसके अलावा विलेन द्वारा पहनी गई अंगूठी को भी खोजा जा रहा है।
कौन है वो हसीना?
इन सबके साथ, टीज़र में लड़कों के दिलों में हलचल मचाने वाली वो हसीना कौन है, यह भी सर्च किया जा रहा है। टॉक्सिक का टीज़र नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। 'टॉक्सिक' का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।