RBI दे रहा 4 करोड़ रुपए, पहले जमा करने पड़ेंगे 12 हजार, जानें क्या है इस Viral मैसेज की सच्चाई

सार

सोशल मीडिया के जरिए लॉटरी लगने से लेकर सरकार की योजनाओं से मिलते जुलते नाम वाली स्कीम के जरिए साइबर ठग लोगों को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मेल आज कल खूब चल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 12, 500 रुपये के भुगतान करने पर रिजर्व बैंक आपको 4 करोड़ 62 लाख रुपये दे रहा है।

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया में इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज के जरिए दाा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को 12 हजार 500 रुपये का भुगतान करने पर आपके खाते में  4 करोड़ 62 लाख रुपये आएंगे। इस तरह का मैसेज लोगों को फोन के साथ-साथ मेल पर भी भेजा जा रहा है। आखिर क्या है इस वायरल मैसेज (Viral Msg) की सच्चाई। इसके लिए हमने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया। आइए जानते हैं है इसकी सच्चाई।

सोशल मीडिया के जरिए लॉटरी लगने से लेकर सरकार की योजनाओं से मिलते जुलते नाम वाली स्कीम के जरिए साइबर ठग लोगों को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मेल आज कल खूब चल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 12, 500 रुपये के भुगतान करने पर रिजर्व बैंक आपको 4 करोड़ 62 लाख रुपये दे रहा है।

Latest Videos

 

 

क्या कहता है रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, वह जनता से कभी भी अवांछित फोन कॉल या ईमेल के माध्यम से पैसे या किसी अन्य प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी नहीं लेता है। रिज़र्व बैंक किसी व्यक्ति को धन/विदेशी मुद्रा या किसी अन्य प्रकार की निधि का रखरखाव/देता नहीं है या व्यक्तियों के नाम पर/के लिए खाता नहीं खोलता है।

RBI किन चीजों के लिए करता है मना
आरबीआई किसी भी व्यक्ति का कोई खाता नहीं खोलता है।
आरबीआई से कोई भी लोगों को लॉटरी जीतने/विदेशों से प्राप्त धन के बारे में फोन नहीं करता है।
आरबीआई लॉटरी फंड आदि के पुरस्कार की सूचना देने वाला कोई ईमेल नहीं भेजता है।
लॉटरी जीतने या विदेश से प्राप्त धन के काल्पनिक प्रस्तावों को संप्रेषित करने के लिए आरबीआई कोई एसएमएस या पत्र या ईमेल नहीं भेजता है।

क्या है सच्चाई
जब हमने इस मैसेज को गूगल के जरिए सर्च किया है हमें PIB इंडिया का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में कहा गया इस तरह की कोई भी स्कीम RBI ने जारी नहीं की है। आप इस तरह के मैसेज के धोखे में नहीं आएं। यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।

इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या सच में Sushmita Sen ने गोद लिया तीसरा बच्चा, एक्ट्रेस ने खुद बताई हकीकत

महिला ने कार चलाया तो तालिबान ने पूरे परिवार की हत्या कर दी? जानें क्या है वीडियो का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

“दुश्मन को खत्म करना है, कर देंगे”, Pahalgam Attack के बाद Praful Bakshi का सख्त रुख
'सरकार जो फैसला लेती है...' Pahalgam Terror Attack के बाद Asaduddin Owaisi का सबसे बड़ा ऐलान