Fact Check: स्वास्थ्य शिक्षा अभियान के तहत कई राज्यों में बंपर नौकरियां, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

Published : Aug 29, 2025, 09:29 PM IST
Fact Check Swasthya Shiksha Abhiyan

सार

Fake Check: सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट खूब वायरल होती हैं। कई बार इन फेक खबरों के चक्कर में पड़कर लोग अपना बड़ा नुकसान करा बैठते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों वायरल हो रही है। जानते हैं इसमें किए जा रहे दावे में कितनी हकीकत है? 

Fact Check: सोशल मीडिया कई लोगों के लिए फर्जी तरीके से पैसा कमाने का जरिया बन चुका है। कुछ गलत लोग इस पर फेक पोस्ट और वीडियो शेयर करते हैं, जिससे कई बार लोग इनके झांसे में आकर अपना नुकसान करा बैठते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा अभियान (SSB) खुद को ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबद्ध संगठन बताते हुए पूरे भारत में अलग-अलग पदों पर भर्ती का झूठा दावा कर रहा है।

वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?

सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य शिक्षा अभियान (SSB) नाम की वेबसाइट ने एक पोस्ट शेयर की है, जो खुद को केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट से जुड़ी ऑर्गनाइजेशन बता रहा है। पोस्ट में एक विज्ञापन दिया गया है, जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती का दावा किया गया है। https://ssabhiyan.org वेबसाइट ने कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये भी देखें : Fact Check: ₹22000 का निवेश कर कमाएं 10 लाख! क्या है वित्त मंत्री के वायरल वीडियो की सच्चाई?

 

 

फैक्ट चेक में क्या निकली सच्चाई?

PIB फैक्ट चेक टीम ने स्वास्थ्य शिक्षा अभियान (SSB) नाम के संगठन और इसकी वेबसाइट को पूरी तरह फर्जी पाया है। पीआईबी की ओर से एक पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि इस तरह की कोई वेबसाइट भारत सरकार से एसोसिएटेड नहीं है। ऐसे में इस पर कतई भरोसा न करें। पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध साइबर अपराधों की रिपोर्ट https://cybercrime.gov.in पर करें। सावधानी बरतें और ऐसी वेबसाइटों पर संवेदनशील व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी शेयर करने से बचें।

ये भी पढ़ें : Fact Check: बेरोजगारों को सरकार देगी 3500 रुपए की मदद, जानें वायरल हो रहे दावे की हकीकत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?