Fake Check: कई यूट्यूब चैनलों पर सरकार की योजनाओं से जुड़े फेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो की पड़ताल की, जो बेरोजगारी भत्ता स्कीम के तहत 3500 रुपए देने का दावा कर रहा था।  

Fact Check: सोशल मीडिया पर सरकार की योजनाओं से जुड़े कई फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो पिछले कुछ दिनों से खूब प्रसारित हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार 'पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत सभी बेरोजगारों को 3500 रुपए देगी। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे और वीडियो को फर्जी बताते हुए इनसे सतर्क रहने की अपील की है।

वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?

The Yojana Hub नाम के एक यूट्यूब चैनल के शॉर्ट्स वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। फर्जी वीडियो में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पढ़े-लिखे युवाओं के बैंक खाते में हर महीने सीधे पैसा भेजा जा रहा है। इसके लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड, मार्कशीट, मोाबाइल नंबर और फोटो देनी होगी। बता दें कि The Yojana Hub नाम के यूट्यूब चैनल में सरकारी योजनाओं से जुड़े तमाम फर्जी वीडियो डाले गए हैं। इस चैनल के 11 सब्सक्राइबर है और इसमें कुल 7 शॉर्ट्स वीडियो अपलोड किए गए हैं।

ये भी देखें : Fact Check: लापता पायलट शिवांगी सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे एयर चीफ मार्शल, पकड़ा गया पाकिस्तान का झूठ

Scroll to load tweet…

क्या है दावे की सच्चाई?

PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की पड़ताल करने के बाद इसे पूरी तरह फेक बताते हुए अपने ऑफिशियल X हैंडल पर लिखा- केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना नहीं चलाई जा रही है। यूट्यूब चैनल “theyojanahub” के एक शॉर्ट्स वीडियो में किया गया यह दावा फर्जी है। केंद्रीय योजनाओं से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए http://myscheme.gov.in से जुड़ें।

सरकारी योजनाओं से जुड़े फर्जी वीडियो का पता कैसे लगाएं?

किसी भी सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट myscheme.gov.in पर जाएं। यहां आपको हर एक सरकारी स्कीम से जुड़ी ऑथेटिंक जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यूट्यूब चैनलों पर जिन वीडियो को अपलोड या वायरल किया जाता है, वो फर्जी हो सकते हैं, इसलिए उन पर यकीन न करें।

ये भी पढ़ें : Fact Check: ₹22000 का निवेश कर कमाएं 10 लाख! क्या है वित्त मंत्री के वायरल वीडियो की सच्चाई?