FACT CHECK: जन्मदिन पर केक खिलाने से लड़की की मौत हो गई, जानें क्या है वायरल वीडियो का सच?

वायरल वीडियो (Viral Video) के जरिए दावा किया जा रहा है कि जन्मदिन के जश्न (Birthday Celebration) में लोग भूल जाते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। दोस्तों ने इस लड़के को ऐसे केक खिलाया कि उसके नाक और कान में भर गया, जिससे लड़के की मौत हो गई।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 12:43 PM IST / Updated: Dec 02 2021, 06:20 PM IST

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक, बर्थडे मनाने के दौरान मस्ती-मस्ती में लड़के की मौत (Boy Died) हो गई। वायरल वीडियो का कैप्शन है, "आज के जमाने का बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) कहा जाने वाला यह बेहूदा तरीका। अनजाने में अपने ही प्रिय मित्र की जान ले ली। जन्मदिन की पार्टी मनाने के चक्कर में जान चली गई। केक मुंह और नाक पर लगने से सांस आना बंद हो गई। खुशी को खुशियों वाले तरीके से ही मनाओ।" 

वायरल वीडियो का सच:

निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि सच्ची घटना पर आधारित नहीं है, बल्कि स्क्रिप्टेड है। लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...

पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी

मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल

नेता हो तो ऐसी: लेबर पेन हुआ तो साइकिल चलाकर हॉस्पिटल पहुंची, इसके बाद जो हुआ पूरी दुनिया कर रही सलाम

गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए

Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह

Share this article
click me!