क्या RT-PCR टेस्ट से भी Omicron का पता नहीं लग रहा? कोविड के नए Variant पर 5 बड़े झूठ वायरल

Omicron Variant को लेकर पहला झूठ ये है कि इससे मौत का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है, दूसरा आरटीपीसीआर टेस्ट से इसका पता नहीं लग रहा, तीसरा, इसका लक्षण पता नहीं चल रहा, चौथा कि ओमीक्रोन को लेकर कई रिसर्च सामने आ गई है और पांचवां कि ये दुनिया का सबसे खतरनाक वेरिएंट है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 9:48 AM IST / Updated: Dec 01 2021, 03:20 PM IST

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर कई वीडियो और मैसेज वायरल हो रहे हैं। उनमें कुछ सच हैं तो कुछ फेक। ओमीक्रोन को लेकर एक न्यूज वायरल हो रही है कि ओमीक्रोन का आरटी पीसीआर  (RT PCR) टेस्ट से भी पता नहीं लगाया जा सकता है। बता दें कि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन को एक वेरिएंट ऑफ कंन्सर्न करार दिया है। 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका से ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया था। डब्ल्यूएचओ और दुनिया भर के वैज्ञानिक अभी इस नए स्ट्रेन (New Strain) को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। 

क्या है वायरल पोस्ट का सच:

निष्कर्ष: ओमीक्रोन को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फेक है। पोस्ट में अनाम डॉक्टर्स के हवाले से फेक न्यूज फैलाई जा रही है। जबकि WHO ने पहले ही साफ कर दिया है कि ओमीक्रोन से बचने के लिए कोरोना की वैक्सीन बहुत जरूरी है। दुनिया में अभी कहीं पर भी ओमीक्रोन की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 

ये भी पढ़ें...

पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी

मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल

नेता हो तो ऐसी: लेबर पेन हुआ तो साइकिल चलाकर हॉस्पिटल पहुंची, इसके बाद जो हुआ पूरी दुनिया कर रही सलाम

गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए

Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह

Share this article
click me!