Fact Check: क्या ऐसे उबड़-खाबड़ जगह क्रैश हुआ था Bipin Rawat का विमान? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

Published : Dec 10, 2021, 03:53 PM ISTUpdated : Dec 10, 2021, 04:01 PM IST
Fact Check: क्या ऐसे उबड़-खाबड़ जगह क्रैश हुआ था Bipin Rawat का विमान? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

सार

 बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर Mi17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन ले जा रहा था। उन्हें डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था।

क्या वायरल हो रहा है: देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) का बुधवार को निधन हो गया। उनका प्लेन तमिलनाडु में क्रैश (Plane Crash) कर गया। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहे हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वह हादसे का लाइव वीडियो है, जिसमें दिख रहा है कि विमान से कंट्रोल खो देने के बाद वह झाड़ियों में लैंड करता है। हादसे के बाद वीडियो को शूट करने वाले लोग भी भागते हुए नजर आ रहे हैं। हेलिकॉप्टर एक उबड़-खाबड़ जगह पर लैंड करता है।

वायरल वीडियो का सच:

  • सबसे पहले बता दें कि आखिर वीडियो किस घटना से जुड़ा है। दरअसल, बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर Mi17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन ले जा रहा था। उन्हें डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। हेलिकॉप्टर को दोपहर 12.15 बजे वेलिंगटन में उतरना था। हालांकि, दोपहर करीब 12.09 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया और दोपहर करीब 12.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई। अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के सेना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
  • अब बात करते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो की। InVID और गूगल के रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करने पर पता चला कि वायरल वीडियो एक महीने पुराना है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 18 नवंबर को भारतीय वायुसेना का एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर दो पायलटों और चालक दल के तीन सदस्यों के साथ पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलिकॉप्टर ह्युलियांग से रोछम के लिए उड़ान भर रहा था। ITBP के जवानों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया था। 
  • न्यूज एजेंसी एएनआई ने 18 नवंबर को वायरल हो रहा वीडियो पोस्ट किया था। कहा था कि एक स्थानीय ने घटना की वीडियोग्राफी की थी। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के प्लेन क्रैश का एक 19 सेकंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्लेन आसमान में उड़ता हुआ दिखाई देता है।

निष्कर्ष: सीडीएस जनरल बिपिन रावत के प्लेन क्रैश का वीडियो होने का दावा फेक है। वीडियो एक महीने पुराना है। बिपिन रावत के प्लेन क्रैश के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान आसमान में उड़ता हुआ दिख रहा है। प्लेन क्रैश होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। 

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?