Fact Check: फरीदाबाद के वीडियो को कश्मीर का बताकर किया जा रहा वायरल, जानें क्या है पूरा सच?
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये इसके साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। घटना हाल ही में दिल्ली के बाहरी इलाके फरीदाबाद की है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 10:55 AM IST / Updated: Dec 09 2021, 04:27 PM IST
क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मुस्लिम युवक को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। पोस्ट में लिखा है कि ये भारत है जहां पर हर दिन अल्पसंख्यकों के साथ मारपीट की जा रही है। ये हमारे लिए शर्म की बात है। मीडिया इसे कवर नहीं कर रहा है। अंधा बना हुआ है। वह सिर्फ अपना फायदा देख रहे हैं। वीडियो को #SolidariTea4Kashmir के साथ भी शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का सच:
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये इसके साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। घटना हाल ही में दिल्ली के बाहरी इलाके फरीदाबाद की है। आरोपी और पीड़ित सभी हिंदू हैं और यह घटना व्यक्तिगत रंजिश की वजह से हुई।
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें एक बोर्ड दिख रहा है, जिसपर फरीदाबाद लिखा हुआ दिख रहा है। इस घटना को भारतीय मीडिया ने कवर किया था। यह 6 दिसंबर 2021 को फरीदाबाद के बड़खल चौक पर हुआ। आरोपियों की पहचान प्रदीप, ललित और सचिन के रूप में हुई थी। पीड़ित का नाम मनीष है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों आरोपी एक कार में पहुंचे और बाइक सवार मनीष को पीछे से टक्कर मार दी। मनीष नीचे गिर गया जिसके बाद तीनों लोग कार से उतरे और उस पर हथौड़े और रॉड से वार करने लगे। प्रदीप और ललित को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि सचिन फरार हो गया।
हरियाणा पुलिस के मुताबिक, मनीष ने 2020 में प्रदीप के भाई योगेश पर हमला किया था और यह हमला बदला लेने के लिए किया गया था। पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया कि घटना कश्मीर की है या इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल है।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि इसका कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है। घटना फरीदाबाद की है। आरोपी और पीड़ित दोनों हिंदू हैं। घटना व्यक्तिगत रंजिश की वजह से घटित हुई थी।