सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये मुलायम सिंह यादव की सरकार में किया गया अत्याचार है।
क्या वायरल हो रहा है: यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में तमाम पार्टियों को लेकर कई पोस्ट वायरल (Viral) हो रही है। एक पोस्ट में दिखाया गया है कि एक पुलिसवाला लड़के के बार पकड़कर उसे रोड पर घसीट रहा है। तस्वीर के साथ लिखा है, यूपी के मित्रों। हमारे संतों का बाल पकड़ कर खिंचवाने वाला कोई जेहादी नहीं था। वो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अब्बा जान थे। तो 3 महीने बाद वोट मांगने आए तो याद रखना। तस्वीर को तेजी से वायरल किया जा रहा है। व्हाट्सएप (WhatsApp) से लेकर फेसबुक (Facebook) और ट्विटर पर ये तस्वीर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर का सच:
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फेक है। तस्वीर उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि गुजरात की है। चूंकि यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में ऐसे कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ फेक है और कुछ सही। फिलहाल ये वायरल तस्वीर फेक है।
ये भी पढ़ें...
RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख
Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter