दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला ने बलात्कार करने वालों की हत्या की है। जबकि कहानी कुछ और ही है। ये मामला (Girish Murder Case) से जुड़ा है। तस्वीर में दिख रही महिला शुभा शंकरनारायण (Advocate Shubha Shankarnarayan) है।
क्या वायरल हो रहा है: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उसे उसके बलात्कारियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, हिन्दू बहादुरों इस महिला ने दो लोगों की हत्या की है जिन्होंने उसका बलात्कार (Killing Her Rapists) किया था। मुझे लगता है कि उसने जो किया वह बिल्कुल सही था। आपका क्या खयाल है? दरअसल, इस तस्वीर के साथ महिला के किए अपराध की तारीफ की जा रही है। हालांकि इसका सच कुछ और ही है।
वायरल तस्वीर का सच:
निष्कर्ष: वायरल न्यूज की पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। महिला ने अपने बलात्कारी की हत्या नहीं की थी, बल्कि अपने प्रेमी की हत्या की थी। हत्या 2003 में बेंगलुरु में हुई थी।
ये भी पढ़ें..
Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब
Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए
एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया