कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ठाकुर ने वायरल वीडियो पर कहा है कि उन्होंने लोगों का जागरुक करने के लिए वीडियो बनाया है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों लड़कियों का शराब पीते (girls drinking alcohol) हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने जो दारू के ठेके हर गली मोहल्ले में खोल दिए हैं उसके रुझान आने चालू हो गए। केजरीवाल ने सही सोचा है। युवाओं को नशे में डुबा के रखो। जैसे मर्जी इस्तेमाल कर लो। जैसे पंजाब (Punjab) में पूरी की पूरी नस्ल नशे की गर्त में जा चुका है। वीडियो 2 मिनट 51 सेकंड का है।
वायरल वीडियो का सच:
वायरल वीडियो के एक-एक फ्रेम की सर्चिंग की गई। इसपर इंस्टाग्राम Mr_thakur1612 लिखा है। इसके अलावा वीडियो के 1 मिनट 17 सेकंड पर लिखा आता है कि वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है। यानी इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई कि वीडियो स्क्रीप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
सेकंड स्टेप में इंस्टाग्राम हैंडल Mr_thakur1612 को चेक किया गया। यहां पता चला कि ये प्रोफाइल सनी ठाकुर का है। प्रोफाइल के मुताबिक ये एक आर्टिस्ट है। यहां कई प्रैंक वीडियो अपलोड किए गए थे। वायरल हो रहे वीडियो को यहां भी डाला गया था। पूरा का पूरा वीडियो 7 मिनट से ज्यादा का है। वीडियो के अंत में सनी ठाकुर ने कहा कि वीडियो स्क्रिप्टेड है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ठाकुर ने वायरल वीडियो पर कहा है कि उन्होंने लोगों का जागरुक करने के लिए वीडियो बनाया है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि इसके साथ किया जा दावा फेक है। वीडियो दिल्ली से जुड़ा हुआ नहीं है। पूरे वीडियो से छोटा से चंक काटकर इसे वायरल किया जा रहा है। जबकि पूरे वीडियो के आखिरी में बताया गया है कि वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है।