कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ठाकुर ने वायरल वीडियो पर कहा है कि उन्होंने लोगों का जागरुक करने के लिए वीडियो बनाया है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों लड़कियों का शराब पीते (girls drinking alcohol) हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने जो दारू के ठेके हर गली मोहल्ले में खोल दिए हैं उसके रुझान आने चालू हो गए। केजरीवाल ने सही सोचा है। युवाओं को नशे में डुबा के रखो। जैसे मर्जी इस्तेमाल कर लो। जैसे पंजाब (Punjab) में पूरी की पूरी नस्ल नशे की गर्त में जा चुका है। वीडियो 2 मिनट 51 सेकंड का है।
वायरल वीडियो का सच:
निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि इसके साथ किया जा दावा फेक है। वीडियो दिल्ली से जुड़ा हुआ नहीं है। पूरे वीडियो से छोटा से चंक काटकर इसे वायरल किया जा रहा है। जबकि पूरे वीडियो के आखिरी में बताया गया है कि वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है।
ये भी पढ़ें...
RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख
Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter