साधारण चाय छोड़कर पीएं इस फल की चाय, सेहत को होंगे ये पांच बेहतरीन फायदे

दूध , चाय पत्ती, अदरक और शक्कर वाली चाय तो आपने खूब पी होगी, लेकिन आज हम आपको बताते हैं केले की चाय बनाने की विधि और इसके बेहतरीन फायदों के बारे में।

Deepali Virk | / Updated: Jan 16 2023, 05:00 PM IST

फूड डेस्क : चाय प्रेमियों को एक कप चाय मिल जाए तो उनका पूरा दिन बन जाता है, लेकिन दूध, चीनी और चाय पत्ती वाली चाय हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं केले की चाय बनाने की विधि। जी हां, केले की चाय स्वाद में ही नहीं सेहत में भी फायदेमंद होती है। तो चलिए देर किस बात की नोट कर लीजिए बनाना टी की रेसिपी और इससे होने वाले पांच बेहतरीन फायदों के बारे में...

ऐसे बनाए बनाना टी
सामग्री

एक-दो कप पानी
एक केला
एक चुटकी दालचीनी पाउडर
एक चम्मच शहद
विधि
- केले की चाय बनाने के लिए एक पैन में 1 से 2 कप पानी डालकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें।
- दूसरी तरफ केले को छिलके सहित अच्छे से साफ कर लें और उसके दोनों किनारे को काटकर हटा दें।
- अब उबलते हुए पानी में केले के टुकड़ों को डालें और 15-20 मिनट तक इसे उबलने दें।
- जब चाय आधी रह जाए, तो इसे छानकर इसमें दालचीनी पाउडर और शहद मिलाकर इसका सेवन करें।

Latest Videos

केले की चाय से होने वाले फायदे
वेट लॉस में मददगार

केला फाइबर से भरपूर होता है। फाइबर युक्त चीजों का सेवन करने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है और आपको बार-बार भूख नहीं लगती है। ऐसे में केले की चाय पीने से आपको वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

हड्डियों के लिए फायदेमंद
केले में मैग्नीशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में केले की चाय पीने से आपकी हड्डियां मजबूत होती है।

प्रेगनेंसी में फायदेमंद
प्रेगनेंसी के दौरान साधारण चाय की जगह आप केले की चाय का सेवन करते हैं, तो इससे भ्रूण के विकास में मदद मिलती है। साथ ही बच्चों में जन्म दोष की समस्या नहीं होती है। दरअसल, केले के अर्क में फोलिक एसिड पाया जाता है और छिलके सहित केले की चाय बनाने से इसके बेहतरीन फायदे होते हैं।

आंखों के लिए फायदेमंद
केले में फ्लेवोनोइड्स नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो आंखों के लिए फायदेमंद होता है। इससे मोतियाबिंद जैसी समस्या से निजात मिलती है। ।

हार्ट हेल्थ को तंदुरुस्त रखें
केले के अर्क में बायो एक्टिव कंपाउंड फेनोलिक्स और फ्लेवोनोइड्स मौजूद होते हैं, जो हार्ट हेल्थ को तंदुरुस्त रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप रोजाना 1 कप छिलके वाली केले की चाय का सेवन करें।

अनिद्रा की समस्या से छुटकारा दिलाए
जो लोग नींद नहीं आने की समस्या से परेशान रहते हैं वह रात को अच्छी नींद के लिए सोने से पहले केले की चाय का सेवन करें। केले के छिलके में ट्रिप्टोफैन नामक खास तत्व पाया जाता है, जो नींद की गुणवत्ता में सुधार करता है।

और पढ़ें: साड़ी पहनकर साउथ कोरिया की लड़की ने सड़क किनारे खाए गोलगप्पे,VIDEO देख जानें क्यों लोगों को आया 'गुस्सा'

पोंगल पर जरूर बनाई जाती है ये 5 साउथ इंडियन डिशेज, आप भी करें ट्राई

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह