Amazon पर धड़ल्ले से बेची जा रही नारियल की खोल, प्राइज देखकर चटका यूजर्स का दिमाग

Published : Jan 08, 2023, 09:02 AM ISTUpdated : Jan 08, 2023, 09:05 AM IST
Amazon पर धड़ल्ले से बेची जा रही नारियल की खोल, प्राइज देखकर चटका यूजर्स का दिमाग

सार

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर रोजमर्रा की कई चीजें मिलती है, लेकिन इन दिनों एक ऐसी चीज वायरल हो रही है जिसे देखकर यूजर्स भी कह रहे हैं कि अब तो हद हो गई।

फूड डेस्क : यह तो हम सभी जानते हैं कि नारियल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका उपयोग कई तरीके से किया जाता है। कोई कच्चा नारियल खाता है, तो कोई नारियल पानी पीना पसंद करता है। किसी को सूखा नारियल पसंद होता है, तो नारियल के तेल का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल की खोल यानी कि जिसे कोकोनट शैल कहा जाता है वह भी खूब इस्तेमाल किया जाता है और इसकी बिक्री बकायदा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर की जा रही है। यहां पर यह 400 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक के बीच मिलता है। ऐसे में यूजर्स का दिमाग चटक गया और वह कहने लगे कि अब तो यहां कचरा भी बिकने लगेगा।

कोकोनट शैल की वायरल फोटो
इंस्टाग्राम पर enjoykaro_ नाम से बने पेज पर अमेजॉन पर बेची जा रही नारियल की खोल की फोटो शेयर की गई है। जिसमें इस नारियल के खोल की एमआरपी ₹3000 दी हुई है, जबकि इस पर 55% ऑफ दिया जा रहा है। जिसके बाद उसकी कीमत 1365 रुपए है। इसे देखकर यूजर्स का दिमाग चकरा गया और इस पर लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पहले पता ही नहीं था वरना इसे ही बेचकर अब तक करोड़ों कमा चुके होते। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि भाई अमेजॉन वाले तो कल को कचरा भी भेजना स्टार्ट कर देंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या यह भीख मांगने के लिए कटोरा है। इसी तरह के कई मजेदार कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दूसरी ओर जब हमने अमेजॉन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा तो अनपॉलिश्ड कोकोनट शैल ₹450 का मिल रहा है जिस पर 11% ऑफ दिया जा रहा जिसके बाद उसकी कीमत ₹401 है। 

कोकोनट शैल का इस्तेमाल 
नारियल की खोल या कोकोनट शैल का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। कई लोग इसे कटोरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और इसमें ड्राई फ्रूट्स या कुछ सेवरी रख देते हैं। कई लोग सजावट के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं। तो किसी को इसमें खाना बनाना पसंद होता है, जिससे खाने में स्मोकी स्वाद आता है। नारियल की खोल में खाना बनाना सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए ही फायदेमंद है। दरअसल, नारियल के तेल में नेचुरल फाइबर कंटेंट मौजूद होता है। जिसमें खाना पकाने से यह खाने में ऑटोमेटिक चला जाता है। इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल रहता है और कब्ज की समस्या भी दूर होती है।

और पढ़ें: जानें क्यों इस देश में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला को दी गई सजा ए मौत

PREV

Recommended Stories

Soups for Winter: विंटर सूप की 4 वैरायटी, जो नाक और गला दोनों खोल देंगे
सिंधी या पंजाबी नहीं, सर्दियों में ट्राई करें लहसुन-मेथी की टेस्टी कढ़ी