लॉकडाउन में हो गए हैं बोर, कुछ नया खाना है तो ट्राई करें आटे प्याज का चीला

फूड डेस्क। अगर लॉकडाउन में आप भी कुछ फटाफट और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए आटे प्याज का चीला सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्रिस्पी और कम समय में बनने वाला ये चीला आपके जायको को बढ़ा देगा। तो आइये जानते हैं कि कैसे बनाएं आलू प्याज का चीला। 

फूड डेस्क। अगर लॉकडाउन में आप भी कुछ फटाफट और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए आटे प्याज का चीला सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्रिस्पी और कम समय में बनने वाला ये चीला आपके जायको को बढ़ा देगा। तो आइये जानते हैं कि कैसे बनाएं आलू प्याज का चीला। 
आलू प्याज का चीला
कितने लोगों के लिए : 2 - 4
समय : 5 से 15 मिनट
मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट
दो बड़ा चम्मच आटा
आधा बड़ा चम्मच सूजी
एक प्याज, रीक कटा हुआ 
दो हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
तेल जरूरत के अनुसार
बनाने की विधि
विधि। सबसे पहले एक कटोरी में तेल को छोड़कर बाकी सभी सामग्री डालकर अच्छी तरस से मिक्स करें। अब मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें।  तवे के गरम होते ही थोड़ा सा तेल डालें। तेल गरम कर आटे के तैयार घोल को तवे पर गोलाकार में फैलाएं। ध्यान रखें कि घोल जितना पतला बनेगा चीला उतना स्वादिष्ट और क्रिस्पी बनेगा। 1 से 2 मिनट बाद किनारों पर बूंद-बूंद तेल डालकर इसे कड़छी से सावधानी से उठाएं और पलट दें। अब दूसरे तरफ से भी सेंक लें। आपके चीले तैयार हैं। इन्हें आपर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM