यहां एक रोल खाने पर दुकानदार दे रहा 20 हजार रुपए , बस पूरी करनी होगी एक शर्त

Published : Sep 29, 2021, 01:54 PM ISTUpdated : Sep 29, 2021, 01:57 PM IST
यहां एक रोल खाने पर दुकानदार दे रहा 20 हजार रुपए , बस पूरी करनी होगी एक शर्त

सार

the food_cult नाम से इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने रोल का वीडियो डाला है। वीडियो में दिख रहा है कि बड़े से तवे पर इस रोल को तैयार किया जा रहा है।

नई दिल्ली. अगर आप खाने के शौकीन हैं। खुद को फूड लवर मानते हैं। खाने से जुड़ा कोई भी चैलेंज ले सकते हैं तो ये खबर आप के लिए है। फूड लवर्स के पास 20 हजार रुपए जीतने का मौका है। इसमें आपका कुछ लगना नहीं है। उल्टा आपको खाने के लिए मिलेगा। बस शर्त ये है कि फिक्स टाइम में आपको अपने टास्क को पूरा करना है। फिर 20 हजार रुपए आपके होंगे। ये चैंलेज दिल्ली में एक फूड स्टॉल ने दिया है। 

30 अंडों-पनीर- सोयाबीन चाप से बना है रोल   
the food_cult नाम से इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने रोल का वीडियो डाला है। वीडियो में दिख रहा है कि बड़े से तवे पर इस रोल को तैयार किया जा रहा है। 5 मिनट के वीडियो में बताया गया है कि इतने बड़े रोल को कैसे तैयार किया जा रहा है। इसे इंडिया का सबसे बड़ा काठी रोल कहा जा रहा है। इसे बनाने मे 30 अंडे, पनीर और नूडल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी साइज सवा तीन फुट की होती है जो प्योर आटे में तैयार किया जाता है। इसकी साइज इतनी बड़ी है कि खाने के लिए चार लोग भी कम पड़ जाएं, लेकिन फूड स्टॉल के मालिक ने चैलेंज दिया है कि जो भी अकेले इसे खाएगा उसे 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। 

यहां देखें रोल बनाने का वीडियो

20 मिनट में रोल खाने का चैलेंज
दिल्ली के मॉडल टाउन में स्थित इस रेस्टोरेंट के काठी रोल्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रेस्टोंरेंट मालिक का चैलेंज है कि जो भी 10 किलो के इस काठी रोल को 20 मिनट के अंदर खाकर खत्म कर देगा उसे 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस रोल की खासियत है कि इसमें नूडल्स सहित कई मसालेदार सॉस और भी कई आइटम मिलेंगे। ऐसे में इस रोल का खाना किसी चुनौती से कम नहीं है। 

ये भी पढ़ें

लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

PREV

Recommended Stories

Gut Friendly Kanji: सर्दियों में गट हेल्थ रहेगा दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये कांजी की 5 रेसिपी
थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली