यहां एक रोल खाने पर दुकानदार दे रहा 20 हजार रुपए , बस पूरी करनी होगी एक शर्त

the food_cult नाम से इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने रोल का वीडियो डाला है। वीडियो में दिख रहा है कि बड़े से तवे पर इस रोल को तैयार किया जा रहा है।

नई दिल्ली. अगर आप खाने के शौकीन हैं। खुद को फूड लवर मानते हैं। खाने से जुड़ा कोई भी चैलेंज ले सकते हैं तो ये खबर आप के लिए है। फूड लवर्स के पास 20 हजार रुपए जीतने का मौका है। इसमें आपका कुछ लगना नहीं है। उल्टा आपको खाने के लिए मिलेगा। बस शर्त ये है कि फिक्स टाइम में आपको अपने टास्क को पूरा करना है। फिर 20 हजार रुपए आपके होंगे। ये चैंलेज दिल्ली में एक फूड स्टॉल ने दिया है। 

30 अंडों-पनीर- सोयाबीन चाप से बना है रोल   
the food_cult नाम से इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने रोल का वीडियो डाला है। वीडियो में दिख रहा है कि बड़े से तवे पर इस रोल को तैयार किया जा रहा है। 5 मिनट के वीडियो में बताया गया है कि इतने बड़े रोल को कैसे तैयार किया जा रहा है। इसे इंडिया का सबसे बड़ा काठी रोल कहा जा रहा है। इसे बनाने मे 30 अंडे, पनीर और नूडल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी साइज सवा तीन फुट की होती है जो प्योर आटे में तैयार किया जाता है। इसकी साइज इतनी बड़ी है कि खाने के लिए चार लोग भी कम पड़ जाएं, लेकिन फूड स्टॉल के मालिक ने चैलेंज दिया है कि जो भी अकेले इसे खाएगा उसे 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। 

Latest Videos

यहां देखें रोल बनाने का वीडियो

20 मिनट में रोल खाने का चैलेंज
दिल्ली के मॉडल टाउन में स्थित इस रेस्टोरेंट के काठी रोल्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रेस्टोंरेंट मालिक का चैलेंज है कि जो भी 10 किलो के इस काठी रोल को 20 मिनट के अंदर खाकर खत्म कर देगा उसे 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस रोल की खासियत है कि इसमें नूडल्स सहित कई मसालेदार सॉस और भी कई आइटम मिलेंगे। ऐसे में इस रोल का खाना किसी चुनौती से कम नहीं है। 

ये भी पढ़ें

लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'