Diwali Drink: इस दिवाली गेस्ट को परोसे ये 3 टेस्टी ड्रिंक्स, टेस्ट के साथ हेल्थ का रखेगा ख्याल

Published : Oct 12, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 03:17 PM IST
Diwali Drink: इस दिवाली गेस्ट को परोसे ये 3 टेस्टी ड्रिंक्स, टेस्ट के साथ हेल्थ का रखेगा ख्याल

सार

Diwali Drink: दिवाली के मौके पर मिठाई खाकर लोग परेशान हो जाते हैं। ज्यादा मिठाई हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाता है। इस बार रोशनी के पर्व के दिन अपने मेहमानों का स्वागत नन अल्कोहलिक ड्रिंक्स से करें।

फूड डेस्क. दिवाली (diwali 2022) की रौनक बाजारों में दिखने लगी है। घर में साफ-सफाई का काम चल रहा है। इस बार मेहमानों का स्वागत कैसे करना है इसे लेकर भी प्लानिंग शुरू हो गई है। स्नैक, मिठाई के अलावा आप गेस्ट को घर में बना हुआ टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक्स सर्व कर सकते हैं। यह हेल्दी भी होता है और लोगों को एक अलग टेस्ट देगा। तो चलिए बताते हैं 3 ड्रिंक्स जिसे आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं।

लेमन मोजिटो ड्रिंक
लेमन मोजिटो ड्रिंक बनाना काफी इजी होता है। मात्र 20 रुपए खर्च करके आप इसे घर पर झटपट बना सकते हैं। अगर आप इस ड्रिंक को बाहर पीते हैं तो 200 से ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। तो चलिए बताते हैं इसे बनाने का रेसिपी।

सामग्री
नींबू की 4-5 स्लाइस
45 एमएल शुगर सिरप
नींबू का रस
8 पुदीना पत्ती
7 ड्रॉप्स मोजीटो मिंट
500 एमएल सोडा
क्रश किए हुए बर्फ

बनाने का तरीका
-लेमन मोजिटो बनाने के लिए सबसे पहले नींबू का स्लाइस कर लें। 
-फिर एक ग्लास में नींबू और पुदीने की पत्तियों को डालकर अच्छी तरह से कूट लें।
-इसमें बर्फ और नींबू का रस डालें। फिर शुगर सिरप डालें। 
-फिर सोडा और मोजीटो मिंट डालकर अच्छी तरह मिलाएं
-फिर शीशे के ग्लास में इसे सर्व करें। गार्निंस के लिए इसके ऊपर नींबू की स्लाइस और पुदीने की पत्तियां लगाएं।

वर्जिन बनाना पिनाकोलाडा
इस ड्रिंक को बनाना भी बेहद आसान हैं। बस 10 मिनट की तैयारी और 5 मिनट बनाने में इसे लगता है। तो चलिए बताते हैं इसकी सामग्री और कैसे बनाना है।

सामग्री
2 पके केले
1 कप अनानास, ताज़ा कटा हुआ
1 कप अनानास का रस
½ कप नारियल का दूध
3 कप कुचले हुए बर्फ के टुकड़े

बनाने का तरीका
-एक ब्लेंडर लें और इसमें केले का टुकड़ा और नारियल का दूध डालकर ब्लेंड करें।
-फिर इसमें कटे हुए अनानास और अनानास का जूस डालकर ब्लेंड करें। फिर बर्फ डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
-ड्रिंक्स को शीशे के ग्लास में सर्व करें और गार्निस के लिए अनानास के टुकड़े लगाएं।

चीकू मिल्क शेक
चीकू मिल्कशेक बनाना काफी आसान है। ये हेल्दी होता है और बच्चों को बहुत पसंद आएगा।
सामग्री
2 चीकू
एक गिलास दूध
2 चम्मच शक्कर
2 बर्फ का टुकड़ा

बनाने का तरीका

-सबसे पहले सभी चीकू के छिलके उतार कर उनका गूदा अलग कर लें।
-फिर ब्लेंडर लें इसमें चीकू का गूदा डालें। दूध और चीनी डालकर इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। फिर बर्फ डालकर अच्छी तरह मिला लें।
-इसके बाद इसे शीशे के ग्लास में निकाल लें।

और पढ़ें:

Diwali Recipe: दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिलाएं मार्केट में 1000 रु. किलो में मिलने वाली ये शुगर फ्री मिठाई

घर में पड़े-पड़े पक गए हैं केले तो फेंकने की जगह उनसे बनाई यम्मी एंड टेस्टी बनाना ब्रेड

PREV

Recommended Stories

Soups for Winter: विंटर सूप की 4 वैरायटी, जो नाक और गला दोनों खोल देंगे
सिंधी या पंजाबी नहीं, सर्दियों में ट्राई करें लहसुन-मेथी की टेस्टी कढ़ी