कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पिएं तुलसी की चाय, ऐसे करें तैयार

Published : Apr 11, 2020, 10:28 AM ISTUpdated : Apr 11, 2020, 10:42 AM IST
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पिएं तुलसी की चाय, ऐसे करें तैयार

सार

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए खान-पान में कुछ बदलाव करना जरूरी है, जिससे इम्युनिटी मजबूत हो। तुलसी की चाय इसमें काफी मददगार हो सकती है। 

फूड डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए खान-पान में कुछ बदलाव करना जरूरी है, जिससे इम्युनिटी मजबूत हो। तुलसी की चाय इसमें काफी मददगार हो सकती है। तुलसी बेहद गुणकारी होती है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हजारों वर्षों से किया जा रहा है। ऐसे भी सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी होने पर तुलसी का काढ़ा पीने के लिए कहा जाता है। इससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आप तुलसी की चाय पी सकते हैं। इससे शरीर को एनर्जी तो मिलती ही है, इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है। जानें इसे बनाने का तरीका।

आवश्यक सामग्री

- जरूरत के मुताबिक तुलसी के पत्ते
- दो कप पानी
- एक चम्मच शहद
- दो चम्मच नींबू का रस
- थोड़ी पिसी काली मिर्च

बनाने की विधि

सबसे पहले एक पैन में पानी उबलने के लिए गैस पर रख दीजिए। जब पानी खौलने लगे तो उसमें तुलसी के पत्ते डाल दीजिए। कुछ ही देर में तुलसी का रंग और फ्लेवर आ जाएगा। 3 से 4 मिनट के भीतर इसे आंच पर से उतार कर छान लीजिए। फिर शहद, नींबू का रस और काली मिर्च का पाउडर मिला कर पीजिए। इससे काफी फुर्ती मिलेगी। यह दिमाग को भी शांत रखता है। सुबह-शाम दो बार इसका सेवन करना ठीक रहेगा। 

PREV

Recommended Stories

एक नहीं तीन तरह से बना सकते हैं छत्तीसगढ़ी फरा, जानें रेसिपी
10 लाख के बर्गर से गोल्ड टॉपिंग पिज्जा तक, 2025 में ये रहे मोस्ट एक्सपेंसिव फूड्स