कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पिएं तुलसी की चाय, ऐसे करें तैयार

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए खान-पान में कुछ बदलाव करना जरूरी है, जिससे इम्युनिटी मजबूत हो। तुलसी की चाय इसमें काफी मददगार हो सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 4:43 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 10:42 AM IST

फूड डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए खान-पान में कुछ बदलाव करना जरूरी है, जिससे इम्युनिटी मजबूत हो। तुलसी की चाय इसमें काफी मददगार हो सकती है। तुलसी बेहद गुणकारी होती है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हजारों वर्षों से किया जा रहा है। ऐसे भी सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी होने पर तुलसी का काढ़ा पीने के लिए कहा जाता है। इससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आप तुलसी की चाय पी सकते हैं। इससे शरीर को एनर्जी तो मिलती ही है, इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है। जानें इसे बनाने का तरीका।

आवश्यक सामग्री

Latest Videos

- जरूरत के मुताबिक तुलसी के पत्ते
- दो कप पानी
- एक चम्मच शहद
- दो चम्मच नींबू का रस
- थोड़ी पिसी काली मिर्च

बनाने की विधि

सबसे पहले एक पैन में पानी उबलने के लिए गैस पर रख दीजिए। जब पानी खौलने लगे तो उसमें तुलसी के पत्ते डाल दीजिए। कुछ ही देर में तुलसी का रंग और फ्लेवर आ जाएगा। 3 से 4 मिनट के भीतर इसे आंच पर से उतार कर छान लीजिए। फिर शहद, नींबू का रस और काली मिर्च का पाउडर मिला कर पीजिए। इससे काफी फुर्ती मिलेगी। यह दिमाग को भी शांत रखता है। सुबह-शाम दो बार इसका सेवन करना ठीक रहेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee