आज तक आपने कई अलग-अलग नौकरियों के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जॉब वैकेंसी के बारे में बताते हैं जहां आपको सिर्फ लोगों को अंगूर खिलाने का काम करना है।
फूड डेस्क : होटलों में आपने लोगों को कई तरह की नौकरी करते देखा होगा कोई शेफ का काम करता है, तो कोई वेटर का काम करता है, तो कोई द्वार पर खड़े होकर लोगों को वेलकम करता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दिनों एक रेस्टोरेंट इस वजह से चर्चा में है क्योंकि यहां लोगों को अंगूर खिलाने की नौकरी दे रहा है। जी हां, पुराने जमाने में राजा महाराजाओं को अंगूर खिलाते आपने कई दासियों को देखा होगा, लेकिन अब लंदन के एक रेस्टोरेंट में आपको यह सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए रेस्टोरेंट ने बकायदा न्यूजपेपर में जॉब वैकेंसी भी निकाली है और लड़के और लड़की कोई भी इस पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकता है...
बड़ी शानदार है ग्रेप फीडर की नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन के Bacchanalia नाम के रेस्टोरेंट ने ग्रेप्स फीडर की जॉब निकाली है। इस रेस्टोरेंट के मालिक बिजनेस टाइकून रिचर्च कैरिंग हैं। रेस्टोरेंट में नौकरी के लिए उन्होंने बकायदा न्यूज़ पेपर में विज्ञापन भी निकाला है, जिसमें बताया गया है कि यहां ग्रेप फीडर करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। इच्छुक महिला और पुरुष इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ग्रेप फीडर के लिए चाहिए विशेष योग्यता
जो भी लड़का या लड़की ग्रेप फीडर के लिए नौकरी करना चाहता है, उसमें कुछ खास क्वालिटी भी होनी चाहिए। रेस्टोरेंट ने बकायदा इस बारे में ब्यौरा भी दिया हुआ है कि ग्रेप फीडर के नाखून सुंदर होने चाहिए। उसे समय-समय पर उसका मेनीक्योर करवाना पड़ेगा। उसे लैटिन और यूनानी भाषा आनी चाहिए। इतना ही नहीं अंगूर खिलाने का काम के लिए अच्छी सैलरी तो दी जाएगी साथ ही साथ मुफ्त में खाना और शराब भी मिलेगी।
क्यों निकाली गई ग्रेप फीडर की नौकरी
दरअसल, लंदन का यह रेस्टोरेंट लोगों को उन दिनों का अनुभव कराना चाहता है जब सैकड़ों साल पहले रोम और ग्रीस के ग्लोरियस समय में राजाओं को आराम से बैठा कर दासियां अंगूर खिलाया करती थी। यह फेमस रेस्टोरेंट लोगों को आकर्षित करने के लिए पुराने रोमन दौर की उस परंपरा को दोबारा शुरू करने जा रहा है, जो कई सालों पहले खत्म हो चुकी है।
वायरल हुई जॉब वैकेंसी
सोशल मीडिया पर ग्रेप फीडर की नौकरी देखकर लोग खूब मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करके लिखा- 'राजा महाराजा वाली लाइफस्टाइल इस जमाने में।' कुछ यूजर्स इस नई सुविधा को लेकर रेस्टोरेंट के आइडिया की आलोचना भी कर रहे हैं। तो कई लोग इसमें इंटरेस्ट भी दिखा रहे हैं।
और पढ़ें: क्या सेक्स करने से महिलाओं के हिप्स हो जाते है बड़े? जानें क्या है इसके पीछे की वजह
यहां लड़के कुंवारी लड़कियों से नहीं करते शादी, होने वाली दुल्हन को गैर-मर्द से करना पड़ता है SEX