मिलावटी शहद से रहे बचकर, इस तरह करें प्योर हनी की जांच

शहद हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में  अगर आप बाजार से शहद खरीदने जा रहे हैं तो इन 4 तरीकों से आप शुद्ध शहद की पहचान कर सकते हैं।

फूड डेस्क : अधिकतर लोग चीनी की जगह हेल्दी और फिट रहने के लिए शहद (honey) का इस्तेमाल करते हैं। सुबह के समय गर्म पानी में नींबू और शहद का सेवन करना हो या किसी स्वीट डिश में मिठास लानी हो, तो हम शहद का इस्तेमाल करते हैं। यूं तो बाजारों में कई तरह का शहद मिलते हैं, लेकिन इन दिनों मिलावटी शहद का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम शुद्ध शहद का सेवन करें। अब शहद की प्योरिटी की जांच कैसे की जाए यह बड़ा सवाल है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चार ऐसे टिप्स (tips to check the purity of honey) जिससे आप शहद की शुद्धता की जांच कर सकते हैं....

ऐसे करें शहद की शुद्धता की जांच
1. शहद की शुद्धता जांचने के लिए सबसे पहले आप थोड़ी सी मात्रा में अपने अंगूठे पर शहद लगाएं। अगर यह तरल पदार्थ की तरह बहने लगे, तो समझ जाए कि यह शुद्ध शहद नहीं है, क्योंकि असली शहद से एक तार गाढ़ा होता है और टपकता नहीं है। साथ ही यह एक तार की उंगलियों में चिपकता है।

Latest Videos

2. दूसरे तरीके से शहद की शुद्धता जांचने के लिए आप एक गिलास में पानी लें और इसमें एक चम्मच शहद डालें। अगर शहद पानी में घुल जाए तो समझ जाएं कि वह नकली है और इसमें मिलावट की गई है। शुद्ध शहद गिलास के तले में जमा हो जाता है।

3. शहद की प्योरिटी जांचने के लिए आप घर में इस्तेमाल होने वाले सिरके का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए सिरके में कुछ बूंद शहद की मिलाएं। अगर इसमें झाग आने लगे तो समझ जाए कि यह नकली है। वहीं अगर यह अच्छी तरह से बिना झाग के विनेगर में मिल जाए या सतह पर बैठ जाए तो समझ लें कि आपका शहद प्योर है।

4. शहद की शुद्धता जांचने के लिए आप इसका हीट टेस्ट भीकर सकते हैं। शहद जलता नहीं है इसमें आग नहीं लगती है। ऐसे में एक चम्मच में शहद लें और उसमें माचिस की तीली से आग लगाने की कोशिश करें अगर यह जलता है तो आप समझ जाएं कि शहद मिलावटी है। 

अन्य तरीका
शहद की शुद्धता जांचने का एक तरीका यह भी है कि अगर शुद्ध शहद होगा तो आपको इसमें मीठी सुगंध आएगी और अगर कच्चा या मिलावटी शहद होगा तो इससे आपको गले में अजीब सी सेंसेशन फील होगी।

और पढ़ें: आम खट्टा है या मीठा, सड़ा है या फिर ताजा, खरीदते वक्त इन 2 टिप्स को करें इस्तेमाल

लंबी उम्र के लिए दिन में इस समय करें ब्रश, स्टडी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News