Holi 2022: ना मावा ना सूजी, गुजिया में करें इस हेल्दी फ्रूट की स्टफिंग, खाने वाला हो जाएगा दीवाना

गुजिया एक पारंपरिक मिठाई है जो होली के मौके पर जरूर बनाई जाती है। लेकिन इस बार ट्रेडिशनल गुजिया की जगह क्यों ने स्पेशल एप्पल गुजिया ट्राई की जाए।

फूड डेस्क : पूरे देश में होली (Holi 2022) की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इस बार रंगों का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा। घरों में महिलाएं तरह-तरह के व्यंजन बनाना होली के पहले से ही शुरु कर देती हैं। इसमें सबसे ज्यादा अहम होती है गुजिया। लेकिन इस बार क्यों ना मावे की गुजिया की जगह एप्पल की गुजिया (Apple Gujiya ) ट्राई की जाए। ये बनाने में बहुत आसान है और झटपट तैयार भी हो जाती है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए- 
4 कप मैदा
1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1/2 कप ठंडा पानी
2 कप घी
1 चुटकी नमक
स्टफिंग के लिए
1 1/2 कप सेब
2 बड़े चम्मच काजू
300 ग्राम पिसी चीनी
2 बड़े चम्मच बादाम
600 ग्राम खोया
20 किशमिश
2 बड़े चम्मच पिस्ता
1/2 छोटा चम्मच हरी इलायची

ये भी पढ़ें- Holi 2022: होलिका दहन के समय को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए क्या है उचित समय और पूजा विधि? 

Latest Videos

Holi 2022: बिना घिसे या रगड़े निकल जाएगा होली का एक-एक रंग, बस आजमाएं ये 7 नुस्खे

विधि
- एप्पल गुजिया बनाने के लिए सेब को छीलकर कद्दूकस कर लें और अलग रख दें। अब एक दूसरे बाउल में काजू, पिस्ता और बादाम काट लीजिए।

- गुजिया के लिए प्लेट में मैदा, घी और नमक को एक साथ मिलाएं। ठंडा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। इसे एक नम कपड़े से ढककर अलग रख दें।

- फिर मध्यम आंच पर एक कड़ाही रखें, उसमें खोया डालकर भूनें। गुलाबी होने तक लगातार चलाते हुए पकाएं। इसे आंच से हटाकर एक कटोरे में निकाल लीजिए और ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

- जब खोया ठंडा हो जाए तो इसमें कटे हुए पिस्ते, काजू, बादाम, किशमिश और हरी इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। 

- अब मध्यम आंच पर एक सॉस पैन रखें और कद्दूकस किए हुए सेब को सूखने तक भूनें। अब खोये के मिश्रण में पिसी चीनी और भूना हुआ सेब डालें और अच्छी तरह मिलाएं। गुजिया की स्टफिंग तैयार है।

- इसके बाद आटे को छोटी लोई तोड़ें और लोई को छोटी-छोटी पूरियां बेल कर तैयार कर लीजिए। गुजिया के सांचे पर घी लगाकर चिकना कर लीजिए और पूरी को सांचे में डाल दीजिए। हल्का सा दबाएं, और एक बड़ा चम्मच फिलिंग लें और इसे सांचे के एक तरफ रख दें। किनारों पर थोड़ा सा पानी लगाएं, सांचे को बंद करें और दबाएं। अतिरिक्त आटा काट लें। गुजिया को प्लेट मेंएक गीले कपड़े से ढक कर रख दीजिए। इसी तरह बाकी की गुजिया भी बनाकर रख लें।

- अब एक कढ़ाई को तेज आंच पर रखें और उसमें घी डालें। घी के अच्छी तरह गरम होने पर इसमें एक-एक करके गुजिया डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लीजिए। इन तली हुई गुजिया को टिश्यू पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल सोख लें। इसे गर्म-गर्म या ठंडा परोसें।

Holashtak 2022: 17 मार्च को होलिका दहन के साथ खत्म हो जाएगा फाल्गुन मास, इसके पहले 8 दिन रहेगा होलाष्क

Holi 2022: रंगों के त्योहार पर दिखना है सबसे खास, तो ट्राई करें ये 5 डिफरेंट लुक, देखने वाला हो जाएगा कायल

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी