बेहद अनहाइजीनिक हो सकती है आपकी चाय की छन्नी, बस इस तरह करें इसे साफ

क्या बार-बार चाय छानने से गंदी हो जाती है चाय की छलनी? इसमें पैदा हो सकते हैं कीटाणु, तो इस तरह से इसे करें साफ।

फूड डेस्क : चाय एक ऐसी ड्रिंक है जिसका इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है। दोस्तों के साथ गपशप करनी हो या सुबह की शुरुआत करनी हो, चाय के बिना लोगों का दिन नहीं कटता है. चाय बनाने के लिए चाय पत्ती का इस्तेमाल करते हैं. जिसे बनने के बाद में छान लिया जाता है. इसके लिए छलनी का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि छलनी का इस्तेमाल कुछ समय तक करने के बाद यह काली पड़ जाती है और इसके छेद भी बंद होने लगते हैं। इस तरह की छन्नी से छनी चाय पीना सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं चाय की छन्नी को साफ करने का तरीका, जिससे आप इसे नया जैसा चमकदार बना सकते हैं....

मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की शानदार टिप्स
मास्टर शेफ पंकज भदौरिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ वह आए दिन अच्छी अच्छी रेसिपी और किचन हैक्स शेयर करती रहती हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ चाय की छन्नी को साफ करने का एक एक शेयर किया। जिससे आप आसानी से अपनी पुरानी गंदी हो गई चाय की छन्नी को नया जैसा चमकदार और साफ बना सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कैसे-

Latest Videos

इस तरह साफ करें चाय की छन्नी 
मास्टर शेफ पंकज भदौरिया द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह चाय की छलनी को साफ करने का तरीका अपने फैंस को बता रही हैं। इसके लिए आप पुरानी चाय की छलनी को सीधे गैस पर उल्टा करके रख दें। इससे आप देखेंगे कि चाय की छन्नी पर जमा पार्टिकल्स जलकर काले पड़ जाएंगे और एक जगह इकट्ठे हो जाएंगे। इसके बाद चाय की छन्नी को कुछ समय के लिए ऐसा ही छोड़ दें। जब यह ठंडी हो जाए तो इसके ऊपर नॉर्मल डिश वॉश लिक्विड डालकर इसे ब्रश या फिर बर्तन धोने वाले गूंजे से साफ कर दें। आप देखेंगे कि आपकी चाय की छन्नी एकदम नई जैसी चमकदार हो जाएगी और इसमें किसी प्रकार की कोई कीटाणु भी नहीं पनप पाएंगे।

और पढ़ें: पंजाबियों के घर में इस तरह बनाई जाती है विंटर स्पेशल आटे की पिन्नी, आज ही नोट कर लें इसकी रेसिपी

इन 5 खाने को भूलकर भी ना करें OVEN में गर्म, हो सकता है फूड पॉइजनिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर