समोसा में निकला पीला पेपर तो यात्री ने IRCTC से मांगा जवाब, रेलवे पर बरपा लोगों का गुस्सा

यात्री की शिकायत पर आईआरसीटीसी ने जवाब दिया है। रेलवे मिनिस्ट्री ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए यात्री से पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर साझा करने को कहा है। चलिए पूरा माजरा बताते हैं।

फूड डेस्क. समोसा का जिक्र होते ही इसे खाने को मन मचलने लगता है। ट्रेन में जब इसकी खुशबू आती है तो ना चाहते हुए भी हम खरीद ही लेते हैं। एक यात्री के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा। ट्रेन में उसने सोमसा का स्वाद लेने के लिए पैंट्री से इसे मंगाया होगा। लेकिन उसे नहीं पता था कि जब वो उसे तोड़ेगा तो उसके अंदर से आलू के साथ क्या निकलने वाला है, जो उसकी भूख को ही खत्म कर देगा। दरअसल, भारतीय रेल में सफर कर रहे एक शख्स के समोसे से पीला कागज निकला। जिसकी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आईआरसीटीसी (irctc) से जवाब मांगा।

मुंबई से लखनऊ ट्रेन में यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने ट्विटर पर समोसे की एक तस्वीर शेयर की है।इस फोटो को शेयर करते हुए व्यक्ति ने बताया कि उसने IRCTC पैंट्री से समोसा खरीदा था, जिसके अंदर एक पीला कागज निकला है। यात्री  Aji Kumar ने अपने ट्वीटर हैंडल  पर अपनी आप बीती बताई। उसने बताया कि  वो 9 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 20291 बांद्रा-लखनऊ ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने IRCTC पैंट्री से  समोसा खरीदा। जब उसने थोड़ा सा समोसा खाया तो उसके अंदर उसे पीले रंग का कागज दिखाई दिया। तस्वीर में देख सकते हैं कि समोसा के अंदर पीले रंग का कागज दिख रहा है।

Latest Videos

आईआरसीटीसी ने जताया खेद

वहीं यात्री के शिकायत का जवाब देते हुए आईआरसीटीसी ने लिखा, 'सर, असुविधा के लिए खेद है। कृपया डीएम में पीएनआर और मोबाइल नंबर साझा करें'। वहीं, रेल सेवा जो रेलवे का ऑफिशियल अकाउंट हैं इस पर कहा गया है कि मामले को IRCTC ने संज्ञान में लिया है और जांच की जा रही हैं।

लोगों का फूटा गुस्सा

वहीं, रेलवे की माफी के बाद भी इंटरनेट यूजर्स खुश नहीं हैं। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा,'रेलवे सिस्टम में टिकट कंफर्मेशन सहित दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है और मुख्य रूप से वे सिर्फ पैसे वसूलते हैं।' एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ये पीला पेपर नहीं, गुटखे का रैपर लग रहा है। वहीं, एक ने लिखा,'IRCTC इंडियन ट्विस्ट के साथ अपनी खुद की फॉर्च्यून कुकीज़ पेश करने की कोशिश कर रहा है।'

और पढ़ें:

4 मिसकैरेज के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत, 43 किलो वजन कम कर डॉक्टर बन गई फिटनेस कोच

घर में पड़े-पड़े पक गए हैं केले तो फेंकने की जगह उनसे बनाई यम्मी एंड टेस्टी बनाना ब्रेड

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस