अपनी साधारण लोहे, स्टील या एल्यूमीनियम की कढ़ाई को इस तरह बनाएं नॉन स्टीक, जानें बेस्ट ट्रिक

आजकल घरों में नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि इसमें बहुत कम मात्रा में तेल लगता है। ऐसे में अगर आपके पास कोई साधारण सी कढ़ाई है तो उसे भी आप नॉन स्टिक बना सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कैसे?

फूड डेस्क : पिछले कुछ समय में नॉन स्टिक बर्तनों का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। काले रंग के यह बर्तन दिखने में तो अच्छे होते हैं और इसमें बहुत कम मात्रा में तेल का प्रयोग भी होता है, क्योंकि इसमें खाना बनाते समय कोई भी वस्तु चिपकती नहीं है। लेकिन अमूमन हमारे किचन में पहले से ही इतने बर्तन रहते हैं कि हम कोई नया बर्तन नहीं खरीदना चाहते हैं। वैसे भी नॉन स्टिक बर्तन थोड़े से महंगे भी आते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी साधारण सी कढ़ाई को नॉन स्टिक बर्तन में परिवर्तित कर सकते हैं।

शेफ कुणाल कपूर की बेस्ट किचन टिप
शेफ कुणाल कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लोहे की कढ़ाई में फ्राइड राइस बनाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें उन्होंने बताया कि नॉन स्टिक कढ़ाई ना होने के चलते चावल साधारण कढ़ाई में चिपक जाता है। ऐसे में हम इसे नॉन स्टिक कैसे बना सकते हैं ताकि चावल या अन्य कोई भी चीज कढ़ाई में चिपके ना-

Latest Videos

1. साधारण लोहे, एल्युमीनियम या फिर स्टील की कढ़ाई को नॉन स्टिक बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर इसे गर्म होने के लिए रख दें।

2. जब तक कढ़ाई गर्म हो रही है हमें इसमें कुछ नहीं डालना है। हमें इसे इतना गर्म कर देना है कि इसमें से धुआं निकलने लगे।

3. अब इस कढ़ाई में हमें थोड़ा सा तेल डालना है और तेल को भी तब तक गर्म करना है जब तक इसमें से धुंआ नहीं निकलने लगे।

4. अब एक साफ कपड़ा लेकर हमें पूरी कढ़ाई को तेल से पोछ देना है ताकि वह चिकनी हो जाए।

5. अब इस कढ़ाई में आप चाहे फ्राइड राइस बनाएं या कोई सूखी सब्जी या तरी वाली सब्जी बनाएं इसमें कोई भी चीज चिपकेगी नहीं, क्योंकि तेल की कोटिंग हो जाने से यह एक नॉन स्टिक कढ़ाई की तरह काम करने लगेगी।

और पढ़ें: Diwali Recipe: गुजिया बनाते समय डालें ये सीक्रेट चीज, खाने वाला हो जाएगा आपका दीवाना

अनहेल्दी मैदा को छोड़ इस बार बनाएं इस खास चीज से नमक पारे, बच्चे से लेकर बड़े तक हो जाएंगे आप के दीवाने

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी