बिना घिसे बिना घंटों पकाए बस इस तरह से झटपट बनाएं गाजर का हलवा, खाने वाला हो जाएगा आपका दीवाना

ठंड के दिनों में गाजर का हलवा खाने का अपना अलग मजा होता है। लेकिन इसे बनाना बड़ा मुश्किल काम होता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं झटपट गाजर का हलवा बनाने की रेसिपी।

फूड डेस्क : सर्दियों के दिनों में बाजार में गाजर बहुत मिलती है। लाल रंग की यह गाजर ना सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद होती है। लोग गाजर की सब्जी से लेकर इसका अचार तक खूब बनाते हैं और जब मीठे की बात आती है, तो गाजर के हलवे को कैसे भूल सकते हैं। हर घर में गाजर का हलवा ठंड के दिनों में खूब बनता है। लेकिन इसे बनाने में जान निकल जाती है। गाजर को घिसना फिर घंटे पकाना बड़ा मेहनत का काम होता है। ऐसे में लोग घर पर गाजर का हलवा बनाने से बेहतर बाहर जाकर खा लेते हैं। लेकिन अब आपको गाजर का हलवा बाहर जाकर खाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर बिना घिसे और बिना घंटों पकाए गाजर का हलवा झटपट तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 किलो छोटी और पतली गाजर
1 कप दूध
1/2 छोटा चम्मच छोटी इलायची पाउडर 
1 कप चीनी
2 बड़े चम्मच घी
2 बड़े चम्मच किशमिश
2 बड़े चम्मच बादाम कटा हुआ
1/2 टेबल स्पून पिस्ता कटा हुआ
100 ग्राम खोया
 
विधि
- झटपट गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धोकर छील लीजिए और इसे बड़े टुकड़ों में काट लें। आप उन्हें बड़े टुकड़ों में तोड़ भी सकते हैं।

- अब गाजर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में डालें और आधा दूध डालें। प्रेशर कुकर को तेज आंच पर रखें और 3-4 सीटी आने दें। फिर गैस बंद कर दें।

Latest Videos

- जब कुकर का प्रेशर अपने आप निकल जाए, तो ढक्कन खोलें और एक कलछी के पिछले हिस्से से गाजर के टुकड़ों को मैश कर लें।

- फिर से प्रेशर कुकर को धीमी आंच पर रखकर गाजर को पकने दें और अब बचा हुआ दूध, घी, किशमिश और इलायची पाउडर डालें। 

- अच्छी तरह मिलाएं और फिर आंच तेज कर दें और गाजर-दूध के मिश्रण को लगातार चलाते हुए पकाएं। इसे यूं ही न छोड़ें नहीं तो दूध तले में चिपक जाएगा और इससे जली हुई महक हलवे में चली जाएगी।

- 10-12 के बाद ये सूख जाएगा। अब चीनी डालें और लगातार चलाते हुए इसे मिक्स कर लें। जल्द ही हलवा सूख जाएगा और उसमें चमक आने लगेगी।

- इसमें अंत में कटे हुए बादाम या अपनी पसंद के मेवे डालें और अच्छी तरह मिलाएं। कटे हुए पिस्ता से गार्निश करें।

- तैयार है बिना कद्दूकस किए गाजर का हलवा। इसे गरमा गरम या ठंडा अपनी पसंद के अनुसार परोसिए और ठंड में इसका आनंद लें।

और पढ़ें: कहीं कब्रों के बीच-तो कहीं टॉयलेट सीट पर बैठकर लोग खाते है खाना, देखें दुनिया के 10 अजीबो गरीब रेस्टोरेंट्स

Year Ender 2022:कैंसर वैक्सीन से लेकर हेल्थ से जुड़ी वो 5 खबरें,जिससे लोगों के अंदर बीमारियों से लड़ने की जगी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM