सार
कोरोना महामारी के बीच इस साल (Year Ender 2022) हेल्थ जगत से जुड़ी कई नई उम्मीद सामने आई। कैंसर वैक्सीन से लेकर डायबिटीज पेशेंट के लिए नए ट्रीटमेंट की दिशा में प्रगति हुई है। आइए बताते हैं वो टॉप 5 न्यूज जो हेल्थ जगत से सामने आई और लोगों के अंदर जीवन के प्रति नई उम्मीद को जगाया है।
हेल्थ डेस्क. कोरोना साल 2022 में अपने ढलान पर रहा। फर्स्ट, सेकंड डोज के साथ लोगों ने बूस्टर डोज लगाया। इसके साथ ही कैंसर से लेकर डाबिटीज पेशेंट के लिए इस साल हेल्थ जगत से नई खुशखबरी आई। जिसमें कैंसर के लिए वैक्सीन बनाने की बात हुई, तो डायबिटीज पेशेंट के लिए नई दवाओं को लॉन्च करने की बात कही गई। महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लाने की भी घोषणा की गई। हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज के लिए नई दवा लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। आइए देखते हैं इस साल स्वास्थ्य की दुनिया में क्या प्रगति हुई।
1.टाइप 1 डायबिटीज की नई दवा
पूरी दुनिया के लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। साल 2021 में करीब 537 मिलियन वयस्क (20-79 वर्ष) डायबिटीज के साथ जी रहे हैं। वहीं, 2030 तक बढ़कर 643 मिलियन और 2045 तक 783 मिलियन होने का अनुमान है। समझ सकते हैं डायबिटीज किस कदर बच्चे, बड़े और बुजुर्गों को अपनी चपेटे में ले रहा है। टाइप 1 डायबिटीज पैन्क्रियाज में इंसुलिन हार्मोन नहीं बनाता है। इसलिए यह बीमारी अचानक होती है। लेकिन इस बीमारी पर कंट्रोल लगाने के लिए दवा बनकर तैयार हो गई है। अमेरिकी फुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने Teplizumab नाम की दवा को मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि यह दवा टाइप 1 डायबिटीज के लक्षणों को ठीक करने की बजाय इसे जड़ से मिटा देगा। यह एक तरह का इम्यूनोथेरपी दवा है। इसे बाजार में Tzield के नाम से बाजार में उतारा गया है। जल्द ही यह दवा पूरी दुनिया में मिलने लगेगी।
2.सर्विकल कैंसर का देसी टीका
भारत समेत दुनिया भर में महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की शिकार हैं। लेकिन सर्वाइकल कैंसर को रोकने की दिशा में इस साल प्रगति देखने को मिली है।
सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने की बात सामने आई है। दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने साल 2023 की शुरुआत में ही महिलाओं को होने वाली बीमारी सर्विकल कैंसर का टीका लाने की घोषणा की है। क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) “सीरवावैक”(CERVAVAC)वैक्सीन का प्रोडक्सन साल 2023 की तिमाही से शुरू होगा। यह भारत में स्वदेसी रूप से विकसित टीका होगा।
3. एक वैक्सीन सारे कैंसर को देगा मात
बायो एन टेक (BioNTech) के को फाउंडर कपल उगुर साहिन और ओजलेम टुरेसी (Uğur Şahin and Özlem Türeci) ने कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा किया है। यह वैक्सीन सभी कैंसर को होने से रोक देगा। कपल ने कहा है कि साल 2030 में सभी कैंसर के लिए एक वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी। उगुर साहिन और ओजलेम टुरेसी ने फाइजर के साथ मिलकर मैसेंजर आरएनए तकनीकी पर आधारित कोरोना वैक्सीन तैयार किया था। यहीं टीका अधिकांश अमीर देशों में लगाई गई है। प्रोफेसर ओजलेम टूरेसी दंपति ने एक कार्यक्रम में बताया कि जल्द ही कैंसर मरीजों के जीवन को बदलने वाला इलाज हमारी मुट्ठी में होगा। अब सिर्फ 8 साल के भीतर कैंसर का टीका व्यापक रूप से उपलब्ध हो सकता है।
4. कैंसर की नई दवा से अच्छा हुआ मरीज
अमेरिका में कैंसर की एक दवा का सफलता पूर्वक ट्रायल हुआ। 18 कैंसर मरीजों को इस दवा से ठीक किया गया। डोस्टरलिमैव (Dostarlimab) की दवा ने कैंसर मरीजों पर चमत्कारी रूप से काम किया। इस दवा ने मरीजों के शरीर में कैंसर कोशिकाओं को खत्म कर दिया। यह ट्रायल छह महीने तक मरीजों पर किया गया। हालांकि इसपर अभी और भी काम होना बाकि है। क्योंकि ट्रायल अभी छोटे पैमाने पर की गई है। लेकिन इस सफलता से वैज्ञानिक उत्साहित है।
5.हाई ब्लड प्रेशर की नई दवा
दुनिया में ज्यादातर लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन के मुताबिक वैज्ञानिकों ने हाई ब्लड प्रेशर की नई दवा baxdrostat बनाया है। यह बेकाबू बीपी को कंट्रोल करती हैं। यह ओरल दवा है जो शरीर में सॉल्ट को नियंत्रित करने वाले हार्मोन को अपना टारगेट बनाता है और इसे संतुलित रखता है।
और पढ़ें:
महिला ने चार पैरों वाली बच्ची को दिया जन्म, लाखों में एक बेटी के बारे में डॉक्टर ने कही ये बात
पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा होता है अल्जाइमर, जानें क्या कहती है स्टडी