मोमोज बनाने की निंजा टेक्निक, बेलने, भरने और शेप देने से मिलेगा छुटकारा, इस तरह आइस ट्रे में बनाए शानदार डिश

Momos in ice tray: अगर आप घर पर मोमोज बनाना चाहते हैं, लेकिन इसे बेलना, भरने और शेप देने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं आइस ट्रे में झटपट बनने वाले मोमोज की रेसिपी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2022 3:19 AM IST

फूड डेस्क : वैसे तो मोमोज (momos) तिब्बत और नेपाल की पारंपरिक डिश है, लेकिन पूरे भारत में इसे बड़े चाव से खाया जाता है। इसकी कई तरह की वैरायटी आजकल आपको मार्केट में मिल जाती है। लेकिन इसे घर पर बनाने का मजा ही कुछ और है। हालांकि इसे बेलने, भरने और इसको शेप देने की झंझट के चलते लोग इसे घर पर बनाना छोड़ देते और बाहर से ही मंगवा लेते हैं। लेकिन आज हम आपकी समस्या को दूर करते है और आपको बता दें कि कैसे आप घर पर ही झटपट मोमोज बना सकते हैं, वह भी इसे बिना बेले और शेप दिए। इसे बनाने के लिए सिर्फ आपको एक आइस ट्रे की जरूरत पड़ेगी। आइस क्यूब मोमो (Ice Cube momos) बनाने के लिए आपको चाहिए- 
एक आइस ट्रे 
1 बड़ी कढ़ाई
पानी
मोमोज बनाने के लिए
1 कप मैदा  
1/4 कप आटा
स्वादानुसार नमक
पानी 
1/4 छोटा चम्मच  सिरका
स्टफिंग के लिए
1 कप अपनी पसंदीदा सब्जियां (पत्तागोभी, गाजर, शिमला मिर्च, कॉर्न आदि)
1/2 कप पनीर
1 चम्मच लहसुन और हरी मिर्च

विधि
- आइस ट्रे मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले आप मोमोज का आटा तैयार कर लें। इसके लिए एक बाउल में आटा, मैदा, सिरका, थोड़ा सा नमक और एक चम्मच तेल डालकर इसका सॉफ्ट डो तैयार कर लें और इससे साइड में रख दें।

- अब मोमोज की फीलिंग तैयार करने के लिए आप पत्ता गोभीस कॉर्न, शिमला मिर्च, गाजर पनीर और अपनी पसंद की सब्जियों को बारीक काट लें और उसका मसाला तैयार कर लें।

- अब, आटे को बेल लें और इसे आइस क्यूब ट्रे के आकार के अनुसार काट लें। आइस ट्रे में थोड़ा तेल और मैदा लगाएं और फिर अपनी उंगलियों का उपयोग करके इसमें कैविटी बनाएं और मोमोस की फीलिंग डालें।

- अब एक दूसरे आटे की रोटी लेकर ऊपर से मोमोस को कवर कर दें और साइड से एक्स्ट्रा आटा कट कर दें और इसे अच्छी तरह से सील कर दें।

- एक कढ़ाई में पानी उबालने रख दें। इस कढ़ाई में आप मोमोस वाली आइस ट्रे को रखें और 15 से 20 मिनट के लिए इसे स्टीम होने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें।

- तैयार हैं आपके आइस ट्रे मोमोज। इसे आइस ट्रे से निकाले और आइस क्यूब की तरह से कट करके इसका आनंद मोमोज चटनी या म्योनीज के साथ लें। 

यह भी पढ़ें: weight loss tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें यह 5 सुपर ड्रिंक

कूड़ा समझ कर जिस आम की गुठली को फेंक देते हैं आप, उसके फायदे जानकर दंग रह जाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता