दुर्गा अष्टमी पर माता रानी को करें इस तरह प्रसन्न, उन्हें लगाएं यह खास भोग

शारदीय नवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जा रहा है और आज महाअष्टमी है। इस दिन माता रानी की विशेष पूजा की जाती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि उन्हें भोग स्वरूप क्या चढ़ाना चाहिए।

फूड डेस्क : अश्विन मास के शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जाता है। इन 9 दिनों में पूरे देश में बहुत धूम रहती है। कहा जाता है कि मां दुर्गा ने महिषासुर से 9 दिन तक युद्ध किया था और दसवें दिन उसका वध कर दिया था। इन 9 दिनों में मां के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। आठवें दिन महागौरी की आराधना होती है। माना जाता है कि इस दिन कन्या पूजन करवाने से महागौरी अपने भक्तों को असीम आशीर्वाद देती है और अपनी कृपा हमेशा बनाए रखती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि अष्टमी पर आपको महागौरी को भोग स्वरूप क्या चढ़ाना चाहिए...

काले चने 
अष्टमी की पूजन के दौरान महागौरी को भोग स्वरूप देसी या काले चने का भोग जरूर लगाया जाता है। इसके लिए इसे बिना प्याज लहसुन के सूखा ही बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए आप काले चने को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह उसे 4-5 सीटी तर प्रेशर कुकर लें। फिर एक कढ़ाई में तेल डालें और गर्म होने पर जीरा, हींग, चना मसाला, हल्दी, लाल मिर्च अमचूर पाउडर और अदरक डालकर अच्छी तरह से भून लें। जब सारे मसाले भून जाए तो उबले हुए चने में डालकर पका लें। अधिक स्वाद के लिए आप इसमें आखिरी में नींबू भी डाल सकते हैं।

Latest Videos

सूजी का हलवा 
मीठे में सूजी का हलवा महागौरी को विशेष रूप से अर्पित किया जाता है। इसे बनाने के लिए आपको एक कप सूजी, 1 कप चीनी, 1 कप घी, 3 कप पानी और अपने हिसाब से ड्राई फ्रूट्स की जरूरत है। हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी और सूजी को धीमी आंच पर भून लें। जब यह सुनहरे भूरे रंग की हो जाए तो उसमें पानी, चीनी, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से पका लें और अंत में ऊपर से अपने पसंद के ड्राई फ्रूट्स डालकर गैस बंद कर दें।

पूरी 
काले चने और हलवे के साथ महागौरी को पूरी का भोग लगाया जाता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है आप आटा में पानी मिलाकर एक कड़क आटा गूंथ लें। अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। आटे की छोटी-छोटी लोई तोड़ लें और गोल पूरिया बनाकर गर्म तेल में तल लें।

कैसे लगाएं महागौरी का भोग 
अष्टमी पर महागौरी को भोग लगाने के लिए सबसे पहले आप स्नान कर ऊपर बताई गई रेसिपीज को तैयार कर लें। फिर इन तीनों चीजों को 1 प्लेट में निकालें। इसमें एक-एक तुलसी का पत्ता डालें और थाली में सजाकर महागौरी को अर्पित करें। उसके बाद नौ कन्याओं को इसे खिलाएं। उन्हें एक फल और कुछ पैसे देकर उनका आशीर्वाद लें।

ये भी पढ़ें- Durga Ashtami 2022 Wishes: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश और बोलें ‘हैप्पी दुर्गा अष्टमी’

Dussehra 2022: 5 अक्टूबर को दशहरे पर 6 शुभ योगों का दुर्लभ संयोग, 3 ग्रह रहेंगे एक ही राशि में
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल